Saturday, July 25, 2015

श्याओमी मी4 64जीबी के दाम में फिर हुई कटौती, अब ₹17999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि कुछ दिन पूर्व श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 4000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 17999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 6000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी अपनी पहली वर्षगांठ के सुअवसर पर 22 से 28 जुलाई तक विशेष उत्सव सप्ताह मना रहा है, जिसमे प्रत्येक दिन ग्राहकों को नए नए ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 12999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 



0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-