आकर्षक मेटल डिज़ाइन के साथ पैनासोनिक ने लॉन्च किया, पैनासोनिक ऐलूगा जेड
पैनासोनिक ने अपनी ऐलूगा श्रेणी के नवीनंतम स्मार्टफोन, पैनासोनिक ऐलूगा जेड को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक ने इस फ़ोन के डिज़ाइन पर काफी ध्यान दिया है और इसे काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की है, इसलिए यह CNC आधारित मेटल तकनीक युक्त 6.8mm पतले मेटल फ्रेम के साथ आता है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन तमाम खूबियों के साथ इसमें कई जेस्चर आधारित फीचर्स व 21 क्षेत्रीय भाषाओँ का सपोर्ट भी दिया गया है।
Panasonic Eluga Z की खूबियां :-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2050 mAh
पैनासोनिक ऐलूगा जेड की कीमत 13490 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन गोल्ड, सफ़ेद व नीले रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फ़ोन के साथ लेदर फ्लिप कवर, पारदर्शी प्रोटेक्टिव कवर व प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दिया जायेगा।
0 comments :
Post a Comment