श्याओमी ने की रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती, अब 5999 रूपये में उपलब्ध
श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौतियों के क्रम को जारी रखते हुए, आज अपने बजट 4जी स्मार्टफोन- रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी 2, अब 5999 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो पहले 6999 रूपये पर उपलब्ध था। इससे पहले श्याओमी ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन मी4 की कीमत में 5000 रूपये तथा रेडमी नोट 4जी की कीमत में 2000 रूपये की कटौती की थी। यह सभी स्मार्टफोन अब नयी कीमतों के साथ मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट व फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील पर बिक्री के उपलब्ध हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 2 में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली लैमिनेटेड आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। रेडमी 2, सफ़ेद तथा ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

0 comments :
Post a Comment