Saturday, July 18, 2015

यू का "यूफिट" फिटनेस बैंड, 29 जुलाई से 999 रूपये की कीमत पर होगा उपलब्ध

यू टेलीवेंचर्स ने अपने फिटनेस बैंड, यूफिट (YuFit) की बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह बैंड मई माह में पेश किया था। यह बैंड 29 जुलाई से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फिटनेस बैंड आपकी सेहत पर नज़र रखता है तथा आपके द्वारा चले गए कदमों, खर्च की गयी कैलोरीज़ आदि की सुचना आपको प्रदान करता है। इस बैंड में एक छोटी से ओलेड डिस्प्ले भी दी गयी है, जो आपको कॉल तथा एसएमएस आदि के नोटिफिकेशन्स भी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह बैंड पूरी तरह डस्ट व वाटरप्रूफ भी है। 

YuFit की खूबियां:-
  • ओलेड डिस्प्ले
  • यूफिट व HealthifyMe एप्प द्वारा चालित 
  • दैनिक लक्ष्य निर्धारित करना 
  • भारतीय भोजनों की कैलोरीज मात्र का सम्पूर्ण ब्यौरा 
  • आकर्षक दाम 
यूफिट बैंड की कीमत 999 रूपये रखी गयी है तथा यह 29 जुलाई से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई, दोपहर 12 बजे से शुरू किये जायेंगे। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-