Showing posts with label Yu. Show all posts
Showing posts with label Yu. Show all posts

Wednesday, June 1, 2016

4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यू यूनिकॉर्न, कीमत मात्र 12999 रूपये

माइक्रोमैक्स की अधीनस्थ कंपनी यू ने अपना नया स्मार्टफोन, यूनिकॉर्न मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यू के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले दी गई है।  बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी की दमदार रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो मात्र 0.2 सेकण्ड्स में फ़ोन को अनलॉक कर देता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

यू यूनिकॉर्न की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 4000 mAh 
यू यूनिकॉर्न की कीमत 12999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन जुलाई के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- YU Yunicorn, Yunicorn, 4GB RAM, 4GB RAM smartphone, Android

Tuesday, September 8, 2015

एचडी डिस्प्ले व 4 जी तकनीक वाला शानदार बजट स्मार्टफोन, यू यूनिक हुआ लॉन्च

यू टेलेवेंटूरेस ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन, यू यूनिक लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है पर आप चाहें तो इसमें स्यानोजन मोड़ ओएस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

YU YUNIQUE की विशेषताऐं :-
  • स्क्रीन-4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
यू यूनिक की कीमत 4999 रूपये रखी गयी है तथा यह 15 सितम्बर से स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। 

Monday, August 3, 2015

यू यूरेका प्लस की कीमत में हुई कटौती, अब 8999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध

यू टेलीवेन्ट्ररेस ने अपने नए स्मार्टफोन यूरेका प्लस की दाम में 1000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 8999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह पिछले वर्ष दिसंबर में लॉन्च हुए यूरेका का अपग्रेडे संस्करण है। यूरेका प्लस की कीमत 9999 रूपये रखी गयी थी तथा जिन्होंने इस कीमत पर यह स्मार्टफोन ख़रीदा है, उन्हें अमेज़न की तरफ से 1000 रूपये गिफ्ट कार्ड दिया जायेगा।

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि यूरेका प्लस में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बाकी तमाम खूबियां, यूरेका की तरह ही रखी गयी हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित श्यानोजेन ओएस 12 पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
यूरेका प्लस नयी कीमत के साथ 6 अगस्त की फ़्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Monday, July 20, 2015

5.5-इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ, यू यूरेका प्लस हुआ लॉन्च

यू टेलिवेंचर्स ने आज अपने नए स्मार्टफोन, यूरेका प्लस को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दिसंबर 2014 में लॉन्च हुए, यू यूरेका का अपग्रेडेड संस्करण है। यूरेका प्लस में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बाकी तमाम खूबियां, यूरेका की तरह ही रखी गयी हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित श्यानोजेन ओएस 12 पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन सीधे तौर पर हाल ही में लॉन्च हुए लिनोवो के3 नोट से मुकाबला करेगा।


Yu Yureka Plus की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh 
यू यूरेका प्लस की कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह मूनडस्ट ग्रे तथा अलबस्टर वाइट रंगों उपलब्ध होगा। यह 24 जुलाई से सिर्फ अमेज़न पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किये जायेंगे। 

Saturday, July 18, 2015

यू का "यूफिट" फिटनेस बैंड, 29 जुलाई से 999 रूपये की कीमत पर होगा उपलब्ध

यू टेलीवेंचर्स ने अपने फिटनेस बैंड, यूफिट (YuFit) की बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह बैंड मई माह में पेश किया था। यह बैंड 29 जुलाई से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फिटनेस बैंड आपकी सेहत पर नज़र रखता है तथा आपके द्वारा चले गए कदमों, खर्च की गयी कैलोरीज़ आदि की सुचना आपको प्रदान करता है। इस बैंड में एक छोटी से ओलेड डिस्प्ले भी दी गयी है, जो आपको कॉल तथा एसएमएस आदि के नोटिफिकेशन्स भी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह बैंड पूरी तरह डस्ट व वाटरप्रूफ भी है। 

YuFit की खूबियां:-
  • ओलेड डिस्प्ले
  • यूफिट व HealthifyMe एप्प द्वारा चालित 
  • दैनिक लक्ष्य निर्धारित करना 
  • भारतीय भोजनों की कैलोरीज मात्र का सम्पूर्ण ब्यौरा 
  • आकर्षक दाम 
यूफिट बैंड की कीमत 999 रूपये रखी गयी है तथा यह 29 जुलाई से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई, दोपहर 12 बजे से शुरू किये जायेंगे। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-