छः भाषाओँ में लांच हुई पीएमओ इंडिया की नयी वेबसाइट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट छः अन्य भाषाओँ में लांच की। इनमे बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु, गुजराती तथा मलयालम शामिल हैं। वेबसाइट लांच की जानकारी श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के संस्करण को लांच करने के लिए बधाई दी व् टवीट कर लिखा - पीएमओ की वेबसाइट को छः भाषाओं में लांच करने के लिए सुषमा जी का धन्यवाद। इन साइट्स की मदद से आप सभी से मेरी बातचीत मजबूती से होगी।
कैसे देखें इन भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट :-
पीएमओ की वेबसाइट विभिन्न भाषाओं में देखने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के संस्करण को लांच करने के लिए बधाई दी व् टवीट कर लिखा - पीएमओ की वेबसाइट को छः भाषाओं में लांच करने के लिए सुषमा जी का धन्यवाद। इन साइट्स की मदद से आप सभी से मेरी बातचीत मजबूती से होगी।
![]() |
"पीएमओ वेबसाइट का स्क्रीनशॉट " |
कैसे देखें इन भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट :-
पीएमओ की वेबसाइट विभिन्न भाषाओं में देखने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें।
SEO Tags:- PMO, PMO India, Narendra Modi, NAMO, PMO website in 6 languages
0 comments :
Post a Comment