Thursday, February 18, 2016

महज़ 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन की क्या है सच्चाई ?

बीते कुछ दिनों से लोकप्रिय समाचार पत्रों के माध्यम से मात्र 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन के काफी विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। जिससे यह आजकल मुख्य चर्चा का विषय बन चुका है। यह स्मार्टफोन है रिंगिंग बेल नामक कंपनी का- "फ्रीडम 251". यह स्मार्टफोन 17 फ़रवरी को दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में लांच किया गया। इस फ़ोन में 4-इंच की क्यूएचडी (960*540 पिक्सेल्स ) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ।  3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा  भी दिया गया है।  इन खूबियों को देखते यह स्मार्टफोन इस कीमत पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन सिद्ध होता है।

किन्तु नजदीकी विश्लेषण से यह पाया गया कि जो फ़ोन कंपनी फ्रीडम 251 के नाम से बेचने जा रही है, वह बाजार में पहले से ही  एडकॉम नामक कंपनी के मॉडल "आइकॉन 4" नाम से उपलब्ध है। जिसके एडकॉम ब्रांडिंग को रंग कर छुपाया गया है। तो यह सवाल उठता है, कि क्या यह स्मार्टफोन वाकई आपको 251 रूपये उपलब्ध होगा ? क्यूंकि एडकॉम का यही स्मार्टफोन 3999 रूपये में उपलब्ध है। जानने योग्य बात यह कि ऐसे कयास लगाये थे कि इस स्मार्टफोन को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है किन्तु कंपनी के प्रमुख अशोक चढ्ढा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सरकार का कोई हाथ नही है। इतनी कम कीमत रखने के सवाल पर भी उनका उत्तर कुछ खास असर नही छोड़ पाया। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले ढूंढ लीजिये इन सवालों के उत्तर :-

  • सवाल नंबर 1 - कंपनी ने सैंपल के तौर पर दिए गए स्मार्टफोन पर एडकॉम कंपनी का लोगो क्यों ?

  • सवाल नंबर 2 - कैसे इस कंपनी पर विश्वास किया जाए, जिसने अभी तक एक भी स्मार्टफोन न बनाया हो और न ही कोई कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम। 
  • सवाल नंबर 3 - जो स्मार्टफोन एडकॉम कंपनी 4000 रूपये में उपलब्ध करा रही है वही स्मार्टफोन कंपनी 251 रूपये में कैसे देगी। 
  • सवाल नंबर 4 - यह स्मार्टफोन कैसे मेक इन इंडिया का भाग हो सकता है, जबकि पूरा स्मार्टफोन चाइनीज़ कंपनी का है। 
  • सवाल नंबर 5 - कंपनी कितने स्मार्टफोन बेचने के लिए तैयार है तथा कबसे स्मार्टफोन ग्राहकों को उपलब्ध होंगे क्यूंकि कम्पनी का दावा है कि जून के अंत तक सभी स्मार्टफोन शिप कर दिए जायेंगे। 
यह सवाल हैं जो रिंगिंग बेल नमक कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर उठते हैं, अच्छा होगा अगर कंपनी खुलकर अपनी पालिसी ग्राहकों से बांटे ताकि वे निश्चिन्त होकर ये स्मार्टफोन आर्डर कर सकें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-