इंटेक्स ने लांच की आई रिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 4999 रूपये
भारत की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और स्मार्टवॉच, इंटेक्स आईरिस्ट प्रो को लांच कर दिया है। इससे पूर्व कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए आईरिस्ट जूनियर स्मार्टवॉच लांच की थी। इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है, 128 एमबी रैम के साथ। इस स्मार्टवॉच को आप फिटनेस ट्रैकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस घडी की सहायता से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं व् कॉल्स रिसीव भी कर सकते हैं। इस घडी में आप अपने फ़ोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स और कैमरा को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। ये घडी पूरी तरह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसे आप एंड्राइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ सबसे बड़ी बात, इस स्मार्टवॉच में आप टाइम भी देख सकते हैं :-)
इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 1.6-इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
- प्रोसेसर- मीडियाटेक एमटी 2502 सी प्रोसेसर
- ब्लूटूथ 4.0
- स्टोरेज-128 एमबी रैम व 64 एमबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 400 mAh
इंटेक्स आईरिस्ट प्रो की कीमत 4999 रूपये रखी गई है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
SEO Tags:- Intex, Intex iRist Pro, Intex iRist smartwatch, budget smartwatch
0 comments :
Post a Comment