Showing posts with label Intex. Show all posts
Showing posts with label Intex. Show all posts

Thursday, June 2, 2016

इंटेक्स ने लांच की आई रिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 4999 रूपये

भारत की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और स्मार्टवॉच, इंटेक्स आईरिस्ट प्रो को लांच कर दिया है। इससे पूर्व कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए आईरिस्ट जूनियर स्मार्टवॉच लांच की थी। इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है, 128 एमबी रैम के साथ। इस स्मार्टवॉच को आप फिटनेस ट्रैकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस घडी की सहायता से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं व् कॉल्स रिसीव भी कर  सकते हैं। इस घडी में आप अपने फ़ोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स और कैमरा को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। ये घडी पूरी तरह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसे आप एंड्राइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ सबसे बड़ी बात, इस स्मार्टवॉच में आप टाइम भी देख सकते हैं :-)

इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 1.6-इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक एमटी 2502 सी प्रोसेसर
  • ब्लूटूथ 4.0
  • स्टोरेज-128 एमबी रैम व 64 एमबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 400 mAh 
इंटेक्स आईरिस्ट प्रो की कीमत 4999 रूपये रखी गई है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 



SEO Tags:- Intex, Intex iRist Pro, Intex iRist smartwatch, budget smartwatch

Thursday, July 16, 2015

इंटेक्स जल्द ही लॉन्च करेगा सैलफ़िश ओएस 2.0 पर आधारित स्मार्टफोन

योला (Jolla) ने मसहूर भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी कर, इंटेक्स को अपने सैलफ़िश ओएस का पहला लाइसेंस पार्टनर बनाने की घोषणा कर दी है। इंटेक्स, विश्व की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो सेल्फिश ओएस आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज 10.5 प्रतिशत मार्किट शेयर के साथ, भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। इंटेक्स ने सबसे पहला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस पर आधारित स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था।

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फ़ोन का एक रूप पेश किया। इस अनुमोदित फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगाया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। इसमें 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले तथा 2300 mAh की बैटरी दी गयी है। इंटेक्स का पहला सैलफ़िश ओएस पर आधारित स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा फिश होगा, जो शायद इसी वर्ष नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 

Wednesday, July 15, 2015

इंटेक्स ने 11999 रूपये की कीमत पर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, आईरिस्ट (iRist)

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी पहली स्मार्टवॉच, "आईरिस्ट" लॉन्च कर दी है। इस घड़ी में 1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से 1.2 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, 512 एमबी रैम  के साथ। यह घड़ी एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस घडी में एक इनबिल्ट 3जी सिम दिया गया है, जो कॉल व एसएमएस करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इस घड़ी में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया गया। यह स्मार्टवॉच पूरी तरह से डस्ट व वाटरप्रूफ है तथा फिटनेस के लिहाज़ से इसमें पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है। इस स्मार्टवॉच में 3जी, वाईफाई तथा ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Intex iRist Smartwatch की खूबियां:-
  • स्क्रीन-1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज डुअल कोर प्रोसेसर 
  • इनबिल्ट 3जी सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-600 mAh
इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 11999 रूपये रखी गयी है तथा काले, नारंगी तथा पिंक रंगों में, अगस्त के प्रथम सप्ताह से सिर्फ eBay पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Thursday, July 9, 2015

केवल जून माह में इंटेक्स में बनाए 21 लाख नए मोबाइल ग्राहक, जल्द ही भारत में होगा उत्पादन

मसहूर भारतीय स्मार्टफोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स तथा आईटी एक्सेसरीज निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने अकेले जून माह में ही 21 लाख नए स्मार्टफोन ग्राहक बनाये। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इससे पूर्व 2015 के प्रथम तिमाही में शिपमेंट के हिसाब से यह सबसे अधिक प्रभावशाली ब्रांड रहा। इंटेक्स ने 2014 की प्रथम तिहाई से 2015 की प्रथम तिहाई तक स्मार्टफोन बाजार में 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस बीच इंटेक्स ने कई नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किये, जो भारतीय बाजार में काफी सफल रहे। इंटेक्स ने पूरे एशिया में सबसे पहला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन, इंटेक्स क्लाउड एफएक्स भी लॉन्च किया। जिसकी कीमत मात्र 1999 रूपये है, यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। 


इसके साथ ही भारत सरकार की पहल "मेक इन इंडिया" में भागीदारी लेते हुए जल्दी ही इंटेक्स अपने ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित 20 लाख वर्ग फुट में फैले आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में स्मार्टफोन व अन्य एक्सेसरीज उत्पादित करेगा।

Friday, June 26, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर व एचडी डिस्प्ले के साथ, इंटेक्स ने लॉन्च किया- इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2

इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Intex Aqua Xtreme II की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-ड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 की कीमत 9590 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, शैम्पेन और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-