एलजी का मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5, 52990 रूपये की कीमत पर हुआ लांच
एलजी ने आज आधिकारिक रूप से अपने नए फ्लैगशिप मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इससे पूर्व फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग शुरू की गयी, जिसमे प्रीबुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 6500 रूपये मूल्य का एलजी केम प्लस डिवाइस मुफ्त दिया गया। बात करें एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो की क्रमशः 16 मेगापिक्सेल तथा 8 मेगापिक्सेल के हैं, तथा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स :-
- स्क्रीन-5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा- 16+8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-4 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2800 mAh (क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ )
एलजी जी5 की कीमत 52990 रूपये रखी गई है तथा यह सिल्वर, टाइटन व गोल्ड रंगों में सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
SEO Tags:- LG G5, LG G5 Price, LG G5 India, LG Cam 360, LG G5 Friends
0 comments :
Post a Comment