Wednesday, June 1, 2016

लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लिनोवो के लोकप्रिय स्मार्टफोन, लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया गया है। हाल ही में लिनोवो ने के3 नोट, ए7000, पी1 एम के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया है।

लिनोवो द्वारा जारी इस ओटीए अपडेट का साइज 1664 एमबी का है। अपडेट को चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाये फिर अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को चुन कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
आपको बता दें की लिनोवो के4 नोट में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, 3 जीबी रैम व फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ। इस फ़ोन की कीमत 11999 रूपये है। हाल ही लिनोवो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में 6 लाख के4 नोट बेच दिए हैं। 

इमेज:- Fonearena


SEO Tags:- Lenovo K4 Note, Lenovo K4 Note gets Android 6.0 Marshmallow, K4 Note Marshmallow, Android 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-