माइक्रोमैक्स ने लांच किये अपनी यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन - कैनवस यूनाइट 4 तथा यूनाइट 4 प्रो, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। वहीँ बात करें यूनाइट 4 प्रो की तो इसमें 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, बाकी सभी खूबियां यूनाइट 4 के समान ही हैं।
Micromax Canvas Unite 4 की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
- ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2500 mAh
Micromax Canvas Unite 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
- ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 5.0
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 3900 mAh
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि यूनाइट 4 प्रो की कीमत ७४९९ रूपये रखी गई है, जो सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
SEO Tags:- Micromax, Micromax Canvas Unite, Unite 4, Unite 4 Pro, Micromax 4G, Budget Fingerprint scanner phones, Micromax fingerprint
Micromax , News , न्यूज़ , माइक्रोमैक्स
0 comments :
Post a Comment