Monday, June 27, 2016

माइक्रोमैक्स ने लांच किये अपनी यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन - कैनवस यूनाइट 4 तथा यूनाइट 4 प्रो, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। वहीँ बात करें यूनाइट 4 प्रो की तो इसमें 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, बाकी सभी खूबियां यूनाइट 4 के समान ही हैं। 

Micromax Canvas Unite 4 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2500 mAh


Micromax Canvas Unite 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3900 mAh
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि यूनाइट 4 प्रो की कीमत ७४९९ रूपये रखी गई है, जो सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Micromax, Micromax Canvas Unite, Unite 4, Unite 4 Pro, Micromax 4G, Budget Fingerprint scanner phones, Micromax fingerprint

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-