Thursday, June 2, 2016

अनचाही कॉल्स व एमएसएस की शिकायत के लिए, ट्राई ने लांच की एंड्राइड ऐप्प

जैसा की आप जानते ही हैं कि आजकल आपके फ़ोन पे आने वाली कॉल्स और एसएमएस ज्यादातर कंपनी के प्रचार के ही होते हैं। इनसे निपटने के लिए आपने डीएनडी (डू नॉट डिस्टर्ब) सर्विस भी एक्टिवेट की होगी, पर फायदा कुछ नहीं हुआ। इस समस्या को देखते हुए ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने डीएनडी सर्विसेज नामक ऐप्प लांच की है, जिसकी सहायता से आप अनचाही कॉल्स व एसएमएस के बारे में शिकायत कर सकते हैं। 
(डीएनडी सर्विस ऐप्प का स्क्रीनशॉट )

इस ऐप्प की सहायता से आप डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट तथा डीएक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही अनचाही कॉल्स की शिकायत अपने सर्विस प्रोवाइडर से कर सकते हैं। इस एप्प में आपको अपने डीएनडी सर्विस का स्टेटस तथा शिकायत के स्टेटस का भी पता चल सकेगा। ट्राई के अनुसार इस ऐप्प के कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी किन्तु ज्यादातर फीचर्स एसएमएस की सहायता से ही उपलब्ध होंगे। 


SEO Tags:- TRAI, DND, DND Services, Unwanted Calls, Unwanted SMS, Do Not Disturb

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-