Saturday, July 16, 2016

20 जुलाई को लांच होगा लेनोवो का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट

लेनोवो जल्दी ही भारतीय बाजार में अपनी नोट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट को लांच करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन के3 नोट व के4 नोट का अपग्रेडेड संस्करण होगा। चूँकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लांच हो चूका है, तो हमे इस फ़ोन की सारी स्पेसिफिकेशन ज्ञांत हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। 

लेनोवो के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो के5 नोट ब्लैक व वाइट रंगों के वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन की कीमत 9 हज़ार से 11 हज़ार रूपये के बीच होने का अनुमान है। 



SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-