Showing posts with label lenovo. Show all posts
Showing posts with label lenovo. Show all posts

Monday, August 1, 2016

नयी आकर्षक यूआई व 3 जीबी रेम युक्त, लेनोवो वाइब के5 प्लस हुआ लांच, कीमत 8499 रूपये

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 का नया वैरिएंट वाइब के5 प्लस लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नयी आकर्षक यूआई दी गयी है, जो लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।

लेनोवो वाइब के5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2750 mAh 
लेनोवो वाइब के5 प्लस की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है तथा यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले व मेटल बॉडी युक्त, लेनोवो वाइब के5 नोट हुआ लांच, कीमत 11999 रूपये से शुरू!

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 नोट लांच कर दिया है। यह इससे पहले लांच हुए के3 नोट व के4 नोट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड संस्करण है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। यह स्मार्टफोन एक और वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे आपको 4 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर, जो आपके स्मार्टफोन को मात्र 0.3 सेकण्ड्स में अनलॉक करने में सक्षम है तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। इस फ़ोन में थिएटरमैक्स टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो ऐन्ट वीआर हेडसेट के साथ, एक अच्छा वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस प्रदान करती है। 

लेनोवो वाइब के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो वाइब के5 नोट के 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 13499 रूपये रखी है। यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वेरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 3 अगस्त मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा। साथ ही इस फ़ोन के साथ थिएटरमैक्स ब्लूटूथ कंट्रोलर तथा इवो गेमपेड प्रो 2 बंडल के रूप में उपलब्ध है, जिनकी कीमत इस प्रकार है :-
वीआर बंडल:- थेटरमैक्स कंट्रोलर व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 999 रूपये। 
गेमिंग बंडल :- इवो गेमपेड प्रो 2 व एंट वीआर हेडसेट युक्त  :- कीमत 1999 रूपये। 




SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

Saturday, July 16, 2016

20 जुलाई को लांच होगा लेनोवो का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट

लेनोवो जल्दी ही भारतीय बाजार में अपनी नोट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट को लांच करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन के3 नोट व के4 नोट का अपग्रेडेड संस्करण होगा। चूँकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लांच हो चूका है, तो हमे इस फ़ोन की सारी स्पेसिफिकेशन ज्ञांत हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। 

लेनोवो के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो के5 नोट ब्लैक व वाइट रंगों के वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन की कीमत 9 हज़ार से 11 हज़ार रूपये के बीच होने का अनुमान है। 



SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

Thursday, June 30, 2016

लेनोवो वाइब ऐक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लेनोवो ने आज अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वाइब एक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया है। इससे पूर्व लेनोवो ने के 3 नोट तथा के4 नोट के लिए भी मार्शमैलो अपडेट जारी किया था। लेनोवो द्वारा जारी वाइब ऐक्स 3 के मार्शमैलो अपडेट का साइज 1711 एमबी का है। इसे चेक करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर, अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके अपने फ़ोन को अपडेट करें। 

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि लेनोवो वाइब एक्स 3 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। यह फ़ोन नवंबर 2015 में लांच किया गया था तथा इसकी कीमत 19999 रूपये रखी गई है। 

Wednesday, June 1, 2016

लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लिनोवो के लोकप्रिय स्मार्टफोन, लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया गया है। हाल ही में लिनोवो ने के3 नोट, ए7000, पी1 एम के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया है।

लिनोवो द्वारा जारी इस ओटीए अपडेट का साइज 1664 एमबी का है। अपडेट को चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाये फिर अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को चुन कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
आपको बता दें की लिनोवो के4 नोट में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, 3 जीबी रैम व फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ। इस फ़ोन की कीमत 11999 रूपये है। हाल ही लिनोवो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में 6 लाख के4 नोट बेच दिए हैं। 

इमेज:- Fonearena


SEO Tags:- Lenovo K4 Note, Lenovo K4 Note gets Android 6.0 Marshmallow, K4 Note Marshmallow, Android 

Monday, May 30, 2016

लिनोवो ने लांच किया एक और बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020, कीमत मात्र 6990 रूपये

लिनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020 को लांच कर दिया है। यह गत वर्ष लांच हुए सस्ते बजट 4जी स्मार्टफोन लिनोवो A2010 का अपग्रेडेड संस्करण है। इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया है, 1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 
लिनोवो A2020 की स्पेसिफिकेशन्स :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-  2300 mAh
लिनोवो A2020 की कीमत 6990 रूपये रखी गई है। जो आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


SEO Tags:- Lenovo A2020, Lenovo, A2020, Lenovo Vibe C, Budget 4G smartphone, 4G, lenovo 4G

Thursday, June 25, 2015

9999 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ, लेनोवो के3 नोट

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, लेनोवो के3 नोट को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, जो 178 डिग्री के वाइड एंगल व्यू प्रदान करती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित वाइब यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ATMOS 360 डिग्री सराउंड साउंड की सुविधा भी दी गयी है। 

Lenovo K3 Note की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
लेनोवो के3 नोट की कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले व पीले रंगों में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा। लेनोवो के3 नोट की पहली सेल 8 जुलाई को होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-