रिंगिंग बेल्स ने लांच किया सस्ता एलईडी टीवी, पॉवरबैंक्स व 6 नए फ़ोन्स
251 रूपये के स्मार्टफोन के लिए जाने, जाने वाली कंपनी- रिंगिंग बेल्स ने आज भारतीय बाजार में 6 नए फ़ोन्स, जिनमे 2 स्मार्टफोन तथा 4 फीचर फ़ोन्स शामिल हैं, सहित 3 पॉवरबैंक्स व एक सस्ता एलईडी टीवी लांच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि 8 जुलाई से 5000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू की जाएगी। कंपनी ने एलईडी टीवी की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, सिर्फ इतना ज्ञात है कि यह 31.5-इंच के डिस्प्ले के साथ अगस्त में लांच की जाएगी। जिसकी कीमत 9990 रूपये रखी गई है।
वहीं कंपनी के फीचर फ़ोन्स की बात करें, तो यह फ्रीडम 251 से भी महंगे हैं। इन फीचर फोन का नाम हिट, किंग, बॉस तथा राजा रखा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 699, 899, 999 तथा 1099 रूपये रखी गई है। कंपनी के दो नए स्मार्टफोन एलिगेंट व एलिगेंस हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 3999 तथा 4499 रखी गई है।
![]() |
(स्रोत:- फोनएरीना) |
रिंगिंग बेल्स एलिगेंट की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2500 mAh
रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- ड्यूल-सिम (4 जी)
- बैटरी- 2800 mAh
बात करें पावरबैंक्स की तो कंपनी ने 4000 mAh, 5500 mAh तथा 8000 mAh क्षमता के तीन पावरबैंक्स लांच किये हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 399, 499 तथा 699 रूपये रखी गई है।
क्या आप इस कंपनी पर भरोसा कर इसके नए उत्पादों को खरीदना चाहेंगे, अपनी राय हमे कमेंट के जरिये शेयर करें।
SEO Tags:- Ringing Bells, Freedom 251, smartphone at Rs.251, 251 smartphone, Bells, Ringing bells LED tv, powerbanks, feature phones,Android
0 comments :
Post a Comment