Monday, July 11, 2016

सैमसंग ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन, On5 Pro तथा On7 Pro, कीमत 9190 से शुरू

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। यह पिछले वर्ष लांच हुए ऑन5 व ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा ऑन7 प्रो रखा गया है।

बात करें ऑन5 प्रो की, तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अब बात करें ऑन7 प्रो की तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम व 4 जी की सुविधा दी गई है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 


सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन7 प्रो की कीमत क्रमशः 9190 रूपये तथा 11190 रूपये रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक व गोल्ड रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 



SEO Tags:- Samsung, Samsung Galaxy On5 Pro, Samsung Galaxy On7 Pro, Samsung Galaxy, Samsung 4G, On5, On7

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-