Thursday, September 1, 2016

अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉल्स संग लांच हुआ रिलायंस जिओ 4G !

बहुप्रतीक्षित 4G नेटवर्क, रिलायंस जिओ आज आधिकारिक रूप से लांच हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अम्बानी ने आज कंपनी की वार्षिक जनरल मीटिंग में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसके तहत यह सिम अब 5 सितम्बर से किसी भी स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसी के साथ वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 31 दिसम्बर 2016 तक फ्री डाटा, कॉल्स व् एसएमएस दिए जायेंगे तथा 1 जनवरी से जिओ के टेरिफ मान्य होंगे। टैरिफ के तहत, सभी वॉइस कॉल्स फ्री होंगी, आपको सिर्फ डाटा का भुगतान करना होगा। डाटा के लिए टैरिफ 19 रूपये से लेकर 4999 रूपये तक उपलब्ध हैं। जिनमे कॉम्प्लिमेंटरी फ्री कॉल्स, एसएमएस, अनलिमिटेड नाईट डाटा, वाईफाई हॉटस्पॉट डाटा तथा जिओ की प्रीमियम ऐप्प के फ्री सर्विस उपलब्ध है। जिओ के अनुसार कंपनी मात्र 50 रूपये में 1 जीबी डाटा मुहैया करा रही है, जो की अब तक का सबसे सस्ता डाटा पैक है।

रिलायंस जिओ 4G की मुख्य बातें :-
  • मुफ्त कॉल्स व रोमिंग की सुविधा 
  • सबसे सस्ता डाटा - 1 जीबी 4G डाटा मात्र 50 रूपये में 
  • अनलिमिटेड 4G नाईट डाटा सभी पैक्स के साथ 
  • पावर यूज़र्स के लिए बड़े प्लान्स, जिसमे 4999 रूपये में 75 GB डाटा 
  • दिवाली या अन्य त्योहारों में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं 
  • मार्च 2017 तक 90% आबादी को कवर करने का लक्ष्य 
  • विद्यार्थियों के लिए 25% तक अधिक डाटा 
  • 2G/3G ग्राहकों के लिए JioFi वाईफाई डिवाइस मात्र 1999 रूपये में 
रिलायंस जिओ के ये टैरिफ 1 जनवरी 2017 से लागू होंगे तथा 31 दिसम्बर 2016 तक सारी सर्विसेज फ्री मुहैया करवाई जाएगी। तो 5 सितम्बर से किसी भी रिटेल स्टोर्स पर जिओ सिम खरीदने के लिए तैयार हो जाइये। 



SEO tags:- Reliance Jio, Free Jio SIM, Free calls, Free 4G data, Jio 4G, Jio Sim

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-