Wednesday, August 24, 2016

अब लीजिये फ्री जिओ 4जी डेटा व कॉल्स का आनंद किसी भी 4जी स्मार्टफोन पर !

रिलायंस जिओ 4जी से तो आप सभी परिचित होंगे ही। यह रिलायंस इंफोकॉम की 4जी सेवा है, जो अभी तक व्यावसायिक रूप से लांच नहीं हुई है। कंपनी अपने नेटवर्क की टेस्टिंग की लिए चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए प्रीव्यू ऑफर दे रही है, जिसमे आपको मिलता है, 3 महीने के लिए असीमित 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस बिलकुल मुफ्त। अभी तक यह ऑफर सिर्फ लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने पर ही उपलब्ध था। फिर यह सैमसंग के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध हुआ। अब यह प्रीव्यू ऑफर आधिकारिक रूप से एलजी, पैनासोनिक, आसुस, माइक्रोमैक्स, यू , टीसीएल तथा एल्काटेल ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ:-

  • सबसे पहले अपने 4जी स्मार्टफोन में MyJio ऐप्प को डाउनलोड करें। 
  • अब ऐप्प को ओपन करके आपको "अवैल ऑफर" का ऑप्शन नज़र आएगा, इसे टेप करें। 
  • अब "गेट जिओ सिम" बटन पर टेप करें। 
  • अब आपको एक यूनिक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वेध होगा। 
  • इस कूपन कोड को किसी भी नज़दीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाएं व मुफ्त जिओ सिम प्राप्त करें। 

हालाँकि यह ऑफर अधिकृत रूप से इन्ही स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। किन्तु हमे प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर किसी भी ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन पर यह सिम उपलब्ध है। इसलिए यदि आपके पास किसी भी कंपनी का कोई भी 4जी इनेबल्ड स्मार्टफोन है, तो आप भी नज़दीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर फ्री जिओ सिम प्राप्त कर सकते हैं। 



SEO Tags:- JIO 4G, Free Jio SIM, Jio Preview Offer, Jio Preview Offer for all 4G smartphones, Free Jio 4G

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-