Author:
Unknown
|
9:52 PM
|
|
मोबाइल और कंप्यूटर की प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल ने बीती शाम सेन फ्रांसिस्को में अपने आईओएस के नए संस्करण आईओएस 9 की घोषणा कर दी है। आईओएस 9 को इसी वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। आईओएस 9 के जरिये एप्पल अपने प्रोडक्स को और भी बेहतर और दमदार बनाने की कोशिश कर रहा है और यह भी दावा किया गया है कि आईओएस 9, पिछले आईओएस संस्करणों से 3 गुना काम जगह घेरेगा, यानी अब यूज़र्स को अपने आईपैड और आईफोन पर पहले की मुकाबले ज्यादा फ्री स्पेस मिलेगा।
आईओएस 9 सबसे पहले रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया जायेगा इसके बाद जुलाई के अंत तक आईओएस 9 का बीटा वर्जन आम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जायेगा तथा इसका अंतिम वर्जन साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा।
आईओएस 9 सभी आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध होगा जो इस वक़्त आईओएस 8 पर काम कर रहे हैं। आईओएस 9 के साथ एप्पल ने कई नए फीचर्स भी प्रस्तुत किये हैं।
आइये जानते हैं आईओएस 9 की खूबियाँ :-