हाइड मास्टर - एप्प समीक्षा
मैं अापको एक एैसे एप्प के बारे मे बताना चाहता हूं जिसके बारे मे मुझे हाल ही मे पता चला है । यह एप्प उन लोगों के लिये उत्तम है जो लोग संयुक्त परिवार में या लोगों से घिरे हुए होते हैं। कभी कभी हमें अपना फोन अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को फोटो अथवा वीडिअो दिखाने या फोन कारने के लिये देना पडता है ।
तो फिर मेरे तिन्दर एप्प का क्या होगा उसे कैसे छुपाुऊं ?
या अापकी प्रेमिका के उन फोटो का क्या होगा जो आपकी गैलरी मे हैं। काश अापके पास कोइ रास्ता होता उन एप्प्स या फोटो को छुपाने का । यहीं इस एप्प का काम शुरू होता है।
यह एप्प जो कि iFunBow द्वारा बनाया गया है हाइड मास्टर कहलाता है। यह इसी प्रकार कि परिस्थितियों से बचने के लिये बनाया गया है। यह एप्प अापके फोन में दो तरह के स्थान अौर अलग अलग तरह के मोड खोलने के लिये अलग अलग तरह का पैर्टन कोड बनाता है। होम मोड अौर अतिथी मोड। होम मोड अापके लिये बिल्कुल एक रहस्यमयी गुफा कि तरह अापके रहस्य अौर जो एप्प्स अाप अपने दोस्तों अौर परिवारवालों को नहीं दिखाना चाहते छुपाता है। यह एप्प अतिथी मोड में दिखाइ नहीं देता।
तो यहां अाप इसका लाभ देख सकते हैं। कोइ भी यह नही देख पाएगा कि अापने कुछ छुपाया है जब तक कि उसे अापका निजी पासर्वड ना पता हो। मुझे यकीन है कि अापको अापका यह निजी स्थान पसंद अाएगा जो कि अाप किसी के साथ बांटना नहीं चाहेंगे, यहां तक कि अापकी प्रेमिका या प्रेमी /पत्नी या पती के साथ भी नहीं।
कई बार मैंने रिश्तों मे देखा है कि प्रेमिकायें हमारी नीजि जिंदगी मे बहुत अधिक दखलअंदाजि करती हैं, यहां तक कि वो हमारे मोबाइल मे फसबूक मैसेज अौर एस एम एस भी देखतीं हैं। अौर अगर उसने देख लिया कि किसी अौर लडकी ने हमें मैसेज किया है तो वो हमारी अन्वेषक बन जाती हैं अौर हम उसके अपराधी। खाने की मेज अदालत की मेज हो जाती है और हम अपने आप को बचाने के लिए कोई वकील ढूंढ नही पाते। यह एप्लिकेशन मेरे लिए एकदम सही लगता है क्यों की इसकी वजह से एैसी कोइ परिस्थिति अा ही नही सकती।
अौर तो यह एप्प उन लोगों के लिये भी लाभदायक है जिनके बच्चे गेम्स खेलने के लिये उनका मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। क्या अाप चाहेंगे की वे अापकी निजी फोटो देखें, अाप एैसा बिल्कुल नही चाहंगे।
इसके अलावा सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सिर्फ एक एप्प लाॅकर नही है जो कि सिर्फ लाॅक करे अौर सभी को पता हो कि यह लाॅकर है। यह एप्प्स को छुपाता है ना कि सिर्फ लाॅक करता है।
मुझे यकीन है की अापको इस एप्प से प्यार हो जाएगा। यह अापकी छोटी-छोटी शरारती रहस्यों को छुपाएगा। इसे अाजमाइये अौर मुझे बताइये कि अापका अनुभव कैसा रहा। नीचे मुझे टिप्पणी करें।
Android , App Lock , Mobile App , Secret , ऐप्प रिव्यू