Showing posts with label Android. Show all posts
Showing posts with label Android. Show all posts

Thursday, July 14, 2016

सैमसंग के स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा

सैमसंग ने रिलायंस जिओ के साथ साझेदारी कर, ग्राहकों को आकर्षक ऑफर का लाभ दिया है। सैमसंग अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ, रिलायंस जिओ का फ्री प्रीव्यू ऑफर मुहया करवा रहा है, जिसमे ग्राहक को रिलायंस जिओ का मुफ्त सिम मिलेगा, जिसमे 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस उपलब्ध होंगे। यह ऑफर नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स के लिए ही मान्य है :-


  • सैमसंग गैलेक्सी ए5
  • सैमसंग गैलेक्सी ए7 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए8
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज 

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको MyJio एप्प अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर डाउनलोड करनी होगी। अब एप्प के होमपेज पर गेट जिओ सिम पर क्लिक करें। अब आपको एक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वैध होगा। फिर आपको अपनी एक वैध पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी। अपलोड करने के पश्चात आप नजदीकी रिलायंस स्टोर से रिलायंस जिओ सिम खरीद सकते हैं। 




SEO Tags:- Reliance JIO, JIO 4G on Samsung, Samsung Galaxy, Samsung JIO 4G offer, JIO, JIO 4G, Jio preview offer on Samsung

Tuesday, October 6, 2015

अब आपकी बद्रीनाथ यात्रा को आसान बनाने के लिए आ गयी है, "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प

उत्तराखण्ड के चमोली प्रशासन की ओर से जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम की सुगम यात्रा के लिए "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प लांच कर दी गयी है। यह एप्प उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने सोमवार को लांच की, इस एप्प के माध्यम से जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के बीच की अहम जानकारियाँ यात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो जाएँगी, जैसे आपात्कालीन नंबर्स, नजदीकी एटीएम, हॉस्पिटल्स, पेट्रोल पंप इत्यादि। यह एप्प अभी सिर्फ एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। 

अधिकारियों के अनुसार, यदि यूजर ऑनलाइन इस एप्प का इस्तेमाल करता है, तो उसकी लोकेशन स्वतः ही एप्प में स्टोर हो जाएगी और यात्रा के हर पड़ाव की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स व हेल्पलाइन सुविधा गूगल मैप्स से लिंक होंगी, जिससे भूस्खलन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दूसरा सुरक्षित वैकल्पिक अथवा इमरजेंसी रुट या मार्ग की जानकारी दी जाएगी। 


"शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प : एक नज़र :-
  • नजदीकी अस्पतालों की जानकारी 
  • नजदीकी पेट्रोल पंप
  • बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित अन्य मंदिर
  • मार्ग पर मौजूद एटीएम 
  • मार्ग पर मौजूद पेय जल स्रोत 
  • मार्ग के निकट पुलिस स्टेशन 
  • भूस्खलन होने के संभावित स्थान 
  • आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स 
  • मार्ग पर स्थित लॉज, होटल तथा गेस्ट हाउस की जानकारी 
  • आपातकाल की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग 
  • नजदीकी बैंक्स
  • मार्ग पर मौजूद बस तथा टैक्सी स्टैंड्स 
  • मार्ग पर मौजूद पार्किंग स्थल 
  • मार्ग में मौजूद हेलीपैड्स 
  • पहाड़ी भोजन के लिए रेस्टोरेंट की जानकारी 
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के अनुसार, यदि यह एप्प सफल होता है तो जल्द ही इसकी तर्ज पर गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ के लिए भी एप्प निर्माण किया जायेगा। 
गूगल प्लेस्टोर से "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Sunday, August 30, 2015

हाइड मास्टर - एप्प समीक्षा




मैं अापको एक एैसे एप्प के बारे मे बताना चाहता हूं जिसके बारे मे मुझे हाल ही मे पता चला है । यह एप्प उन लोगों के लिये उत्तम है जो लोग संयुक्त परिवार में या लोगों से घिरे हुए होते हैं। कभी कभी हमें अपना फोन अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को फोटो अथवा वीडिअो दिखाने या फोन कारने के लिये देना पडता है ।
तो फिर मेरे तिन्दर एप्प का क्या होगा उसे कैसे छुपाुऊं ?

या अापकी प्रेमिका के उन फोटो का क्या होगा जो आपकी गैलरी मे हैं। काश अापके पास कोइ रास्ता होता उन एप्प्स या फोटो को छुपाने का । यहीं इस एप्प का काम शुरू होता है।
यह एप्प जो कि iFunBow द्वारा बनाया गया है हाइड मास्टर कहलाता है। यह इसी प्रकार कि परिस्थितियों से बचने के लिये बनाया गया है। यह एप्प अापके फोन में दो तरह के स्थान अौर अलग अलग तरह के मोड खोलने के लिये अलग अलग तरह का पैर्टन कोड बनाता है। होम मोड अौर अतिथी मोड। होम मोड अापके लिये बिल्कुल एक रहस्यमयी गुफा कि तरह अापके रहस्य अौर जो एप्प्स अाप अपने दोस्तों अौर परिवारवालों को नहीं दिखाना चाहते छुपाता है। यह एप्प अतिथी मोड में दिखाइ नहीं देता।
तो यहां अाप इसका लाभ देख सकते हैं। कोइ भी यह नही देख पाएगा कि अापने कुछ छुपाया है जब तक कि उसे अापका निजी पासर्वड ना पता हो। मुझे यकीन है कि अापको अापका यह निजी स्थान पसंद अाएगा जो कि अाप किसी के साथ बांटना नहीं चाहेंगे, यहां तक कि अापकी प्रेमिका या प्रेमी /पत्नी या पती के साथ भी नहीं।

कई बार मैंने रिश्तों मे देखा है कि प्रेमिकायें हमारी नीजि जिंदगी मे बहुत अधिक दखलअंदाजि करती हैं, यहां तक कि वो हमारे मोबाइल मे फसबूक मैसेज अौर एस एम एस भी देखतीं हैं। अौर अगर उसने देख लिया कि किसी अौर लडकी ने हमें मैसेज किया है तो वो हमारी अन्वेषक बन जाती हैं अौर हम उसके अपराधी। खाने की मेज अदालत की मेज हो जाती है और हम अपने आप को बचाने के लिए कोई वकील ढूंढ नही पाते। यह एप्लिकेशन मेरे लिए एकदम सही लगता है क्यों की इसकी वजह से एैसी कोइ परिस्थिति अा ही नही सकती।

अौर तो यह एप्प उन लोगों के लिये भी लाभदायक है जिनके बच्चे गेम्स खेलने के लिये उनका मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। क्या अाप चाहेंगे की वे अापकी निजी फोटो देखें, अाप एैसा बिल्कुल नही चाहंगे।
इसके अलावा सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सिर्फ एक एप्प लाॅकर नही है जो कि सिर्फ लाॅक करे अौर सभी को पता हो कि यह लाॅकर है। यह एप्प्स को छुपाता है ना कि सिर्फ लाॅक करता है।
मुझे यकीन है की अापको इस एप्प से प्यार हो जाएगा। यह अापकी छोटी-छोटी शरारती रहस्यों को छुपाएगा। इसे अाजमाइये अौर मुझे बताइये कि अापका अनुभव कैसा रहा। नीचे मुझे टिप्पणी करें।

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-