Showing posts with label ऐप्प रिव्यू. Show all posts
Showing posts with label ऐप्प रिव्यू. Show all posts

Sunday, August 30, 2015

हाइड मास्टर - एप्प समीक्षा




मैं अापको एक एैसे एप्प के बारे मे बताना चाहता हूं जिसके बारे मे मुझे हाल ही मे पता चला है । यह एप्प उन लोगों के लिये उत्तम है जो लोग संयुक्त परिवार में या लोगों से घिरे हुए होते हैं। कभी कभी हमें अपना फोन अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को फोटो अथवा वीडिअो दिखाने या फोन कारने के लिये देना पडता है ।
तो फिर मेरे तिन्दर एप्प का क्या होगा उसे कैसे छुपाुऊं ?

या अापकी प्रेमिका के उन फोटो का क्या होगा जो आपकी गैलरी मे हैं। काश अापके पास कोइ रास्ता होता उन एप्प्स या फोटो को छुपाने का । यहीं इस एप्प का काम शुरू होता है।
यह एप्प जो कि iFunBow द्वारा बनाया गया है हाइड मास्टर कहलाता है। यह इसी प्रकार कि परिस्थितियों से बचने के लिये बनाया गया है। यह एप्प अापके फोन में दो तरह के स्थान अौर अलग अलग तरह के मोड खोलने के लिये अलग अलग तरह का पैर्टन कोड बनाता है। होम मोड अौर अतिथी मोड। होम मोड अापके लिये बिल्कुल एक रहस्यमयी गुफा कि तरह अापके रहस्य अौर जो एप्प्स अाप अपने दोस्तों अौर परिवारवालों को नहीं दिखाना चाहते छुपाता है। यह एप्प अतिथी मोड में दिखाइ नहीं देता।
तो यहां अाप इसका लाभ देख सकते हैं। कोइ भी यह नही देख पाएगा कि अापने कुछ छुपाया है जब तक कि उसे अापका निजी पासर्वड ना पता हो। मुझे यकीन है कि अापको अापका यह निजी स्थान पसंद अाएगा जो कि अाप किसी के साथ बांटना नहीं चाहेंगे, यहां तक कि अापकी प्रेमिका या प्रेमी /पत्नी या पती के साथ भी नहीं।

कई बार मैंने रिश्तों मे देखा है कि प्रेमिकायें हमारी नीजि जिंदगी मे बहुत अधिक दखलअंदाजि करती हैं, यहां तक कि वो हमारे मोबाइल मे फसबूक मैसेज अौर एस एम एस भी देखतीं हैं। अौर अगर उसने देख लिया कि किसी अौर लडकी ने हमें मैसेज किया है तो वो हमारी अन्वेषक बन जाती हैं अौर हम उसके अपराधी। खाने की मेज अदालत की मेज हो जाती है और हम अपने आप को बचाने के लिए कोई वकील ढूंढ नही पाते। यह एप्लिकेशन मेरे लिए एकदम सही लगता है क्यों की इसकी वजह से एैसी कोइ परिस्थिति अा ही नही सकती।

अौर तो यह एप्प उन लोगों के लिये भी लाभदायक है जिनके बच्चे गेम्स खेलने के लिये उनका मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। क्या अाप चाहेंगे की वे अापकी निजी फोटो देखें, अाप एैसा बिल्कुल नही चाहंगे।
इसके अलावा सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सिर्फ एक एप्प लाॅकर नही है जो कि सिर्फ लाॅक करे अौर सभी को पता हो कि यह लाॅकर है। यह एप्प्स को छुपाता है ना कि सिर्फ लाॅक करता है।
मुझे यकीन है की अापको इस एप्प से प्यार हो जाएगा। यह अापकी छोटी-छोटी शरारती रहस्यों को छुपाएगा। इसे अाजमाइये अौर मुझे बताइये कि अापका अनुभव कैसा रहा। नीचे मुझे टिप्पणी करें।

Thursday, July 9, 2015

1mg ऐप्प के साथ अब दवाईयों की सारी जानकारी होगी आपकी जेब में!

आपने अक्सर गौर किया होगा कि अधिक बीमार होने के बावजूद भी कुछ लोग दवाईयों का सेवन करने से बचते रहते हैं। उनके मन में यही विचार रहता है कि दवाईयों से उन्हें लाभ तो होगा ही किन्तु उनकी सेहत पर इनसे कोई विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है। और अक्सर ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिसमे डॉक्टर अत्यधिक महंगी दवाईयां या ऐसी दवाइयाँ लिख देते हैं जो आपके नज़दीकी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नही होत्ती। किन्तु बाजार में ऐसी दवाईयां भी उपलब्ध होती हैं जो उन्ही घटकों से मिलकर बनती है और काफी कम दाम पर उपलब्ध भी होती है। पर इन सबकी जानकारी इक्कट्ठा करना काफी मुश्किल कार्य है। इसी समस्या को ध्यान में रखते आज हम आपको बताने जा रहे हैं 1mg ऐप्प के बारे में। यह ऐप्प आपको सारी दवाईयों की जानकारी तो देता ही है, साथ ही उसके विकल्पों की जानकारी भी देता है जो उससे कम या अधिक कीमत पर उपलब्ध हैं। इतना ही नही इस एप्प की मदद से आप दवाईयों को ऑनलाइन आर्डर कर घर पर मंगा सकते हैं।


आइये नज़र डालते हैं इस एप्प की खूबियों पर :-
  • साइड इफ़ेक्ट की जानकारी:- इस एप्प की सहायता से दवाईयों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है। 
  • विकल्पों की जानकारी:- अगर कोई दवा अधिक महंगी है या आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नही है, तो इस ऐप्प की मदद से आप उन दवाईयों के बारे में जान सकते हैं जो उन्ही घटकों से मिलकर बनती है और उतनी ही प्रभावशाली होती हैं। 
  • दवाई का पूरा ब्यौरा:- दवाई किस रोग के उपचार के लिए बनाई गयी है, किन-किन घटकों से मिलकर बनी हुई है, कैसे कार्य करती है इसकी सारी जानकारी भी इस एप्प में उपलब्ध है। 
  • ऑनलाइन आर्डर:- इस एप्प की सहायता से आप दवाइयाँ ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं। यह सुविधा अभी सिर्फ दिल्ली, फरीदाबाद, ग़ज़िआबाद तथा नोएडा में ही उपलब्ध है। 
1mg ऐप्प एंड्राइड, आईफोन तथा विंडोज स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। डाउनलोड करने की लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें:-


1mg ऐप्प को उपयुक्त लिंक से डाउनलोड कर इनस्टॉल करें। एप्प को ओपन करें। अब आपको 2 टैब दिखाई देंगे, पहले टैब में में आर्डर करने का ऑप्शन होगा जिसमे आप डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन अपलोड कर दवाई आर्डर कर सकते हैं और दूसरी टैब में दवाई सर्च करने का ऑप्शन दिया होगा। अब सर्च बार में दवाई का नाम लिखें जिसकी आपको जानकारी चाहिए। उपयुक्त दवाई व कंपनी का चयन करें। अब आपके सामने कई टैब्स दिखाई देंगे जिनमे- दवाई की जानकारी, दवा सम्बन्धी पूछे गए सवाल तथा दवाई की कीमतों के साथ विकल्प दिखाई देंगे। आप इसी टैब से दवाई आर्डर या अपने परिचितों को शेयर कर सकते हैं। तो है न इस ऐप्प को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान। आज ही डाउनलोड करें, और जाने अपनी दवाइयों के बारे में। 

Saturday, July 4, 2015

अब बचाईये अपना बहुमूल्य मोबाइल डेटा, ओपेरा मैक्स के साथ

आपने ओपेरा मिनी ब्राउज़र के बारे में तो सुना ही होगा। ओपेरा ब्राउज़र, वेब पेज को संकुचित कर, आपका मोबाइल डेटा तो बचाता ही है, साथ ही पेज को तेज़ गति से लोड भी करता है। यह काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है तथा फीचर फ़ोन से स्मार्टफोन, सभी के लिए उपलब्ध है। इसी की तर्ज़ पर ओपेरा ने एक नयी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है- Opera Max, जो आपके पूरे स्मार्टफोन पर व्यय होने वाले मोबाइल या वाईफाई डेटा को संकुचित करके, डेटा बचाती है। इस ऐप्प की सहायता से आप बैकग्राउंड में चल रही ऐसी एप्प्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं, जो व्यर्थ में आपका इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर रही हैं। ओपेरा मैक्स, डेटा बचाने व डेटा प्रबंधन का एक उपयोगी ऐप्प है, जो मोबाइल डेटा कनेक्शन के साथ वाईफाई पर लगभग किसी भी मोबाइल ऐप्प पर वीडिओज़ और फोटोज को संकुचित करता है तथा आपका लगभग 50% तक डेटा बचाता है। 

कैसे करें ओपेरा मैक्स इस्तेमाल :-

इस ऐप्प को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। ऐप्प को डाउनलोड करके ओपन करें। ऐप्प पर सेव डेटा पर क्लिक करें, आपको एक वीपीएन कनेक्शन का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आई ट्रस्ट द एप्लीकेशन पर टिक करके कन्फर्म करें।

अब आपके डेटा सेविंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐप्प को नोटिफिकेशन पैनल पर आपको सभी एप्प्स द्वारा प्रयोग किया गया डेटा और बचत का ब्यौरा दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्प बैकग्राउंड में चल रही है और अनावश्यक डेटा इस्तेमाल कर रही है, तो इस ऐप्प की सहायता से उसे ब्लॉक कर दें। वह ऐप्प तब तक मोबाइल डेटा इस्तेमाल नही कर पायेगी, जब तक आप उसे अनब्लॉक नहीं करेंगे। इसी के साथ यह आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड में भी सुधार करेगा। 

अगर आप भी अपने डेटा पैक के जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो आज ही इनस्टॉल करें, ओपेरा मैक्स और बचाएँ अपना बहुमूल्य डेटा। 

Wednesday, June 3, 2015

iReff ऐप्प रिव्यू

आजकल आये दिन मोबाइल ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज व टैरिफ प्लेन्स में लगातार बदलाव करते रहते हैं और प्रत्येक दिन रिचार्ज करने से पहले टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर प्लेन्स की जानकारी लेनी पड़ती है। आपकी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए iReff ने लांच की है- iReff ऐप्प, जो आपकी मदद करती है मोबाइल प्लेन्स की जानकारी प्रदान में। इस एप्प में भारत के सभी टेलीकॉम क्षेत्र तथा वहां मौजूद सारी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी उपलब्ध है और यह ऐप्प प्रत्येक दिन रिचार्ज प्लेन्स को अपडेट करती रहती है। इसलिए आज हम गैजेट्स तड़का पर रिव्यू करेंगे iReff ऐप्प को और जानेंगे कि कितनी कारगर है आखिर यह ऐप्प।


ऐप्प का लुक और यूआई :- iReff ऐप्प का लुक बहुत ही सामान्य दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग कर सकता है। iReff ने अपनी यूआई में भी काफी सुधार किया है, जो अब ऐप्प को एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है। 

एप्प का साइज :- iReff एंड्राइड ऐप्प का साइज 2.4 एमबी है, iReff आईओएस ऐप्प का साइज मात्र 0.7 एमबी है, iReff ब्लैकबेरी ऐप्प का साइज मात्र 580 केबी है तथा विंडोज ऐप्प का साइज 1 एमबी है। जिससे निष्कर्ष निकलता है की यह बेहद ही हल्की ऐप्प है जो आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा भार नहीं डालती। 


उपयोग करने का तरीका :- iReff ऐप्प को उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसके लिए iReff ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोलें, फिर अपने मोबाइल ऑपरेटर व सर्किल का चुनाव करें। इसके बाद आपको वर्गीकृत रूप में सारे मौजूदा टैरिफ व रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी मिल जाएगी। इसे अलग-अलग खण्डों में विभाजित किया गया है, जिससे टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने में यूजर को परेशानी न हो। इसमें टॉप-अप, एसएमएस, 2जी डेटा, 3जी डेटा, लोकल काल टैरिफ, एसटीडी कॉल टैरिफ, आईएसडी कॉल टैरिफ और अन्य प्लान्स की जानकारी टैब के रूप में दी गयी है, किसी भी टैब पर क्लिक करके आप टैरिफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (टैरिफ व प्लेन्स को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी)

ऐप्प डाउनलोड करने की लिंक्स :-
निष्कर्ष :- iReff ऐप्प एक बेहतरीन मोबाइल ऐप्प है, जो प्रत्येक स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। इसका आकार भी काफी हल्का है और यह आपके स्मार्टफोन की ज्यादा रैम खर्च भी नहीं करता है। अतः गैजेट्स तड़का पर हम इस ऐप्प को 5 में से 4.5 जीटी पॉइंट्स देते हैं, और इसे डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। 

(*जीटी पॉइंट्स "गैजेट्स तड़का रिव्यू पॉइंट्स")

इससे सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें और ऐसे ही अन्य रिव्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
  
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-