यू यूफोरिया की पहली फ़्लैश सेल आज 2 बजे होगी शुरू
हाल ही में लांच हुए यू यूफोरिया की की पहली फ़्लैश सेल आज ठीक 2 बजे अमेज़न शुरू होगी। इस फ़्लैश सेल के माध्यम से वही लोग यह स्मार्टफोन लेने में सक्षम होंगे जिन्होंने इस सेल के लिए अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन किया होगा। यू यूफोरिया की कीमत 6999 रूपये रखी गयी है और इसकी पहली सेल के लिए करीब 5 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
आपको याद दिला दें की यह यू का दूसरा स्मार्टफोन है। इसमें 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM8916, 1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रॉसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) पर आधारित स्यानोजन ओएस 12 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम फ़ोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं।
यह स्मार्टफोन गोल्ड-वाइट और स्टील ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।
0 comments :
Post a Comment