डेज़न एक्स7 स्मार्टफोन के साथ कूलपैड ने भारतीय बाजार में रखा कदम
मसहूर चाईनीज कंपनी कूलपैड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन, कूलपैड डेज़न एक्स7 उतार दिया है। कूलपैड डेज़न एक्स7 में 5.2 -इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी, 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं।
कूलपैड डेज़न एक्स7 की खूबियाँ :-
- स्क्रीन- 5.2 -इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ
- प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल सिम
- ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल
- बैटरी- 2700 एमएएच
कूलपैड डेज़न एक्स7, 17999 रूपये की कीमत के साथ शैम्पेन गोल्ड व टाइटेनियम वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment