2 जीबी रैम के साथ कूलपैड डेजेन 1, भारत में हुआ लॉन्च, दाम सिर्फ 6999
मसहूर चाईनीज कम्पनी कूलपैड ने कूलपैड डेज़न एक्स7 के साथ बजट स्मार्टफोन कूलपैड डेज़न 1 को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। कूलपैड डेज़न 1 में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फ़ोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी व 3जी की सुविधायें मौजूद हैं। यह फ़ोन सीधे मायनो में यू यूफोरिया को चुनौती देगा।
कूलपैड डेज़न 1 की खूबियाँ :-
- स्क्रीन- 5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल्स) रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64 -बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर
- डुअल सिम
- ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2500 एमएच
कूलपैड डेज़न 1, 6999 रूपये की कीमत के साथ मूनडस्ट ग्रे और बेबी स्नो वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू होंगे।
Welcome to India, Coolpad
ReplyDelete