Friday, May 29, 2015

6-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 हुआ लांच

माइक्रोमैक्स ने अपने डूडल मोबाइल संस्करण का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 लांच कर दिया है। माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 में 6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्यूएचडी स्क्रीन दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फोन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं।

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन-6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन क्यूएचडी वाली स्क्रीन
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप)
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3000 एमएएच 
माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की कीमत 9499 रूपये रखी गयी है, जिसके साथ मैग्नेटिक फ्लिप कवर मुफ्त दिया जायेगा। जल्द ही यह फ़ोन सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

किन्तु मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार बीते कल (28 मई) से ही इसके स्टॉक्स उपलब्ध हो गए हैं। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-