ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी हुआ लांच
पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी को आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लांच हुए एल्यूगा एस का मिनी वर्जन है। इसमें 4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा अन्य सभी फीचर्स एल्यूगा एस की भांति ही रखे गए हैं। प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित फिट होम यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन को सेल्फ़ी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है, जिसमे सेल्फ़ी क्लिक करने के लिए अनेक ऑप्शन्स दिए गए हैं।
पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी की खूबियां :-
- स्क्रीन-4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स ) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-1980 एमएएच
पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी, 8990 रूपये की कीमत के साथ सफ़ेद व शैडो ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment