5-इंच के शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 हुआ लॉन्च
माइक्रोमैक्स की कैनवस श्रेणी का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस ह्यू का अगला संस्करण है। माइक्रोमैक्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, हालाँकि eBay और मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की खूबियां :-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2000 mAh
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की कीमत eBay के अनुसार 11736 रूपये रखी गयी है किन्तु मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार इस फ़ोन की एमआरपी 17999 रूपये है जबकि एमओपी 12499 रूपये रखी गयी है।
Micromax , News , न्यूज़ , माइक्रोमैक्स
0 comments :
Post a Comment