सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध
हाल ही लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन अब 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2600 mAh
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490(एमआरपी) रूपये रखी गयी है, किन्तु यह 26,999 रूपये (एमओपी) पर उपलब्ध है।
0 comments :
Post a Comment