Showing posts with label Xiaomi. Show all posts
Showing posts with label Xiaomi. Show all posts

Wednesday, August 3, 2016

श्याओमी ने भारत में लांच किये रेडमी 3S व रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

श्याओमी ने आज भारत में अपने बहु प्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन्स, रेडमी 3 एस व रेडमी 3 एस प्राइम लांच कर दिए हैं। बात करें रेडमी 3 एस की, तो इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीँ अब बात करें रेडमी 3 एस प्राइम की, तो इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बाकी सभी खूबियां रेडमी 3 एस के ही समान दी गयी हैं। दोनों ही फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स दिए गए हैं, जिसमे आप दो सिम या फिर एक सिम व एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड की सहायता से आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

श्याओमी रेडमी 3 एस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस की कीमत 6999 रूपये तथा रेडमी 3 एस प्राइम की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है। दोनों ही फ़ोन फ्लिपकार्ट व मी डॉट कॉम वेबसाइट पर ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी 3 एस प्राइम 9 अगस्त से तथा रेडमी 3 एस 16 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Xiaomi Redmi 3S, Xiaomi Redmi 3S Prime, Redmi 3, Redmi 3 Pro, Redmi 3S, Redmi 3S Prime, MIUI, MIUI 7, Android Marshmallow

Thursday, June 30, 2016

6.44 इंच के दमदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, श्याओमी मी मैक्स हुआ लांच

श्याओमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, मी मैक्स लांच कर दिया है। श्याओमी के इस फैबलेट में 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है। इस फैबलेट को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतार गया है। जिसमे 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर तथा 4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फ़ोन में ड्यूल हाइब्रिड स्लॉट भी दिया गया है, जिसे आप ड्यूल सिम या मेमोरी कार्ड स्लॉट की तरह उपयोग कर सकते हैं। 

Xiaomi Mi Max की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर/ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- MIUI 7 (एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो)
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज/4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4850 mAh 
श्याओमी मी मैक्स के 3 जीबी रेम वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गई है तथा 4 जीबी वैरिएंट की कीमत 19999 रूपये रखी गई है। यह फ़ोन गोल्ड, सिल्वर तथा ग्रे रंगों के वैरिएंट में mi.com पर 6 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन 13 जुलाई से अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, PayTM तथा Tata CLiQ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Xiaomi Mi Max, Mi Max, Mi, Xiaomi Mi, MIUI, Android, Big display

Saturday, July 25, 2015

श्याओमी मी4 64जीबी के दाम में फिर हुई कटौती, अब ₹17999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि कुछ दिन पूर्व श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 4000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 17999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 6000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी अपनी पहली वर्षगांठ के सुअवसर पर 22 से 28 जुलाई तक विशेष उत्सव सप्ताह मना रहा है, जिसमे प्रत्येक दिन ग्राहकों को नए नए ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 12999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 



Tuesday, July 21, 2015

श्याओमी मी4 आई का 32 जीबी वैरिएंट, 14999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

श्याओमी ने अपने एक साल पूर्ण करने पर, मी एनीवर्सरी मनाने का ऐलान किया है। जिसमे 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हर दिन नए ऑफर्स व नए उत्पाद लॉन्च किये जायेंगे। इसी क्रम में श्याओमी ने आज मी4 आई के 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी बाकी खूबियां पहले की तरह ही रखी गयी हैं। इसमें 5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें द्वतीय जनरेशन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Xiaomi Mi4i की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3120 mAh 
श्याओमी मी 4 आई के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये तथा 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। यह 28 जुलाई से फ़्लैश सेल के माध्यम से मी इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Monday, July 6, 2015

श्याओमी ने की रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती, अब 5999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौतियों के क्रम को जारी रखते हुए, आज अपने बजट 4जी स्मार्टफोन- रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी 2, अब 5999 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो पहले 6999 रूपये पर उपलब्ध था। इससे पहले श्याओमी ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन मी4 की कीमत में 5000 रूपये तथा रेडमी नोट 4जी की कीमत में 2000 रूपये की कटौती की थी। यह सभी स्मार्टफोन अब नयी कीमतों के साथ मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट व फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील पर बिक्री के उपलब्ध हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 2 में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली लैमिनेटेड आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। रेडमी 2, सफ़ेद तथा ग्रे रंगों में उपलब्ध है। 

Monday, June 29, 2015

श्याओमी ने की रेडमी नोट 4जी के दाम में जबरदस्त कटौती, अब 7999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी नोट 4जी अब 7999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जो पहले 9999 रूपये थी। श्याओमी रेडमी नोट 4जी नयी कीमत के साथ, मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील व अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले श्याओमी ने मी4 की कीमतों में 5000 रूपये तक की कटौती की थी।


आपको याद दिलाने की लिए बता दें कि श्याओमी रेडमी नोट 4जी में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 5 पर चलता है।
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-