फोटोग्राफी के दीवानों के लिए आईबॉल ने लॉन्च किया, आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 स्मार्टफोन
आईबॉल ने अपनी कोबाल्ट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, आईबॉल mSLR कोबाल्ट 4 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन खास तोर पर फोटोग्राफी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ आप 4 अतिरिक्त लेंसों को जोड़ कर बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। इन लेंसों में एक ज़ूम लेंस है, जो 8x का ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता वाला है, दूसरा लेंस एक फिश ऑय लेंस है जो 175-180 डिग्री का व्यूविंग एंगल प्रदान करता है, तीसरा लेंस है मैक्रो लेंस जो तस्वारों को 10 गुना बड़ा करने में सहायक है तथा चौथा लेंस 130 डिग्री वाइड एंगल तस्वीरें लेने में सहायक है। इन चारों लेंसों को सयोंजित करके आप एक डीएसएलआर कैमरे की भांति तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फ़ी के लिए भी इसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, एक सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ।
अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
iBall mSLR Cobalt 4 की खूबियां :-
- स्क्रीन-5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2000 mAh
आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है। जल्दी यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
0 comments :
Post a Comment