Wednesday, July 1, 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की पेश की डिजिटल इंडिया मिशन की अहम योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरू हुए डिजिटल इंडिया सप्ताह पर अहम डिजिटल योजनाओं को लॉन्च किया। यह योजनाएं देश को इंटरनेट के माध्यम से सुदृढ़ बनाने व छोटे गाँव तथा कस्बों को तेज़ इंटरनेट सुविधा प्रदान करने में सहायक हैं।

आइये जानते हैं आज लॉन्च हुई अहम योजनाओं के बारे में :-
  • डिजिटल लॉकर:- डिजिटल लॉकर, भौतिक दस्तावेज़ों के अदान प्रदान को कम करके, डिजिटल रूप में दस्तावेज़ों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप अपने सारे दस्तावेज़ इस लॉकर में सहेज सकते हैं तथा सरकार द्वारा जारी दस्तावेज़ भी आपको आसानी से इसी लॉकर में उपलब्ध हो जायेंगे। 
  • भारत नेट:- इस योजना के तहत हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ना है। 
  • ई साइन:- इस योजना से आप अपने आधार कार्ड की सहायता से दस्तावेज़ों को डिजिटली साइन कर सकते हैं। 
  • ई एजुकेशन:- इस योजना के माध्यम से दूर दराज़ के क्षेत्रों में स्मार्टफोन, ऍप्स व अन्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा देना है, जहाँ अध्यापक व स्कूलों की कमी है। 
  • myGov ऐप्प:- यह ऐप्प myGov.in का ही संस्करण है, जिसमे आपको गवर्नेंस की जानकारी प्राप्त होगी। 
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल:- इस पोर्टल के माध्यम से देश भर में लागू सारी स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा उसमें रजिस्ट्रेशन से वेरिफिकेशन तक का सारा काम इसी पोर्टल पर संभव है। 
  • वाईफाई हॉटस्पॉट्स:- इस योजना के माध्यम से बीएसएनएल पर्यटक स्थलों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायेगा। जिससे पर्यटक आसानी से कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें। 
इसके साथ ही स्वच्छ भारत एप्प, नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क, ई हॉस्पिटल फैसिलिटी, ई पंचायत आदि योजनाओं के पेश किया गया है।  

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-