अब पूरे भारत में होगा एक ही मोबाइल नंबर, राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हुई लागू
देश की प्रमुख दूरसंचार कम्पनियों ने देश में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं को दूसरे टेलीकॉम सर्किल में स्थानांतरित होने पर अपना पुराना नंबर बनाये रखने की सुविधा प्राप्त होगी। उपभोक्ता अब उसी नंबर के साथ देश में कहीं भी अपने पसंदीदा ऑपरेटर की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इससे पहले लागू हुई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में आप सिर्फ अपने सर्किल में ही अपना मोबाइल ऑपरेटर बदल सकते थे किन्तु दूसरे सर्किल पर जाने पर आपको नया नंबर लेना पड़ता था। यह सुविधा शुरू करने की घोषणा सर्वप्रथम भारती एयरटेल ने की, इसके बाद वोडाफोन, आईडिया, आरकॉम, यूनिनॉर, टाटा डोकोमो, वीडियोकॉन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने भी इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रीय एमएनपी सेवा से उपभोक्ता एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाते समय अपना मौजूदा नंबर रख सकेंगे तथा अपनी पसंद की कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। भारती एयरटेल के अनुसार, एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट सम्बन्धी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक निःशुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।
कैसे करें पोर्ट :-
अपना नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए आपको अपने मौजूदा नंबर से एसएमएस द्वारा "PORT <अपना मोबाइल नंबर>" लिख कर 1900 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको एक 8 अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा। अब सम्बंधित कंपनी के रिटेलर के पास जाकर CAF और पोर्टिंग-इन का फॉर्म भरें, पोर्टिंग-इन फॉर्म में अपना UPC कोड अवश्य लिखें। इनके साथ अपने जरुरी दस्तावेज़ों को छ्याप्रति रिटेलर को प्रदान करें।
0 comments :
Post a Comment