Wednesday, July 15, 2015

इंटेक्स ने 11999 रूपये की कीमत पर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, आईरिस्ट (iRist)

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी पहली स्मार्टवॉच, "आईरिस्ट" लॉन्च कर दी है। इस घड़ी में 1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से 1.2 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, 512 एमबी रैम  के साथ। यह घड़ी एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस घडी में एक इनबिल्ट 3जी सिम दिया गया है, जो कॉल व एसएमएस करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इस घड़ी में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया गया। यह स्मार्टवॉच पूरी तरह से डस्ट व वाटरप्रूफ है तथा फिटनेस के लिहाज़ से इसमें पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है। इस स्मार्टवॉच में 3जी, वाईफाई तथा ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Intex iRist Smartwatch की खूबियां:-
  • स्क्रीन-1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज डुअल कोर प्रोसेसर 
  • इनबिल्ट 3जी सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-600 mAh
इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 11999 रूपये रखी गयी है तथा काले, नारंगी तथा पिंक रंगों में, अगस्त के प्रथम सप्ताह से सिर्फ eBay पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-