Wednesday, July 15, 2015

2 जीबी रैम वाला कार्बन टाइटेनियम मैकवन प्लस, 6990 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

भारतीय मोबाइल निर्माता कार्बन ने अपने नए स्मार्टफोन, कार्बन मैकवन प्लस को आज लॉन्च कर दिया है। यह कुछ महीनों पूर्व लॉन्च हुए टाइटेनियम मैकवन का अपग्रेडेड वैरिएंट है। इस फ़ोन में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा फ्रंट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में स्विफ्टकी 5.3 कीबोर्ड दिया गया है, जो 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें कई स्मार्ट जेस्चर फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Karbonn Titanium MachOne Plus की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1800 mAh 
कार्बन टाइटेनियम मैकवन प्लस की कीमत 6990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, गोल्ड तथा गहरे नीले रगों में उपलब्ध है। यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-