Thursday, July 16, 2015

इंटेक्स जल्द ही लॉन्च करेगा सैलफ़िश ओएस 2.0 पर आधारित स्मार्टफोन

योला (Jolla) ने मसहूर भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी कर, इंटेक्स को अपने सैलफ़िश ओएस का पहला लाइसेंस पार्टनर बनाने की घोषणा कर दी है। इंटेक्स, विश्व की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो सेल्फिश ओएस आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज 10.5 प्रतिशत मार्किट शेयर के साथ, भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। इंटेक्स ने सबसे पहला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस पर आधारित स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था।

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फ़ोन का एक रूप पेश किया। इस अनुमोदित फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगाया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। इसमें 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले तथा 2300 mAh की बैटरी दी गयी है। इंटेक्स का पहला सैलफ़िश ओएस पर आधारित स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा फिश होगा, जो शायद इसी वर्ष नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-