अब आपकी बद्रीनाथ यात्रा को आसान बनाने के लिए आ गयी है, "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प
उत्तराखण्ड के चमोली प्रशासन की ओर से जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम की सुगम यात्रा के लिए "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प लांच कर दी गयी है। यह एप्प उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने सोमवार को लांच की, इस एप्प के माध्यम से जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के बीच की अहम जानकारियाँ यात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो जाएँगी, जैसे आपात्कालीन नंबर्स, नजदीकी एटीएम, हॉस्पिटल्स, पेट्रोल पंप इत्यादि। यह एप्प अभी सिर्फ एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
अधिकारियों के अनुसार, यदि यूजर ऑनलाइन इस एप्प का इस्तेमाल करता है, तो उसकी लोकेशन स्वतः ही एप्प में स्टोर हो जाएगी और यात्रा के हर पड़ाव की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स व हेल्पलाइन सुविधा गूगल मैप्स से लिंक होंगी, जिससे भूस्खलन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दूसरा सुरक्षित वैकल्पिक अथवा इमरजेंसी रुट या मार्ग की जानकारी दी जाएगी।
"शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प : एक नज़र :-
- नजदीकी अस्पतालों की जानकारी
- नजदीकी पेट्रोल पंप
- बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित अन्य मंदिर
- मार्ग पर मौजूद एटीएम
- मार्ग पर मौजूद पेय जल स्रोत
- मार्ग के निकट पुलिस स्टेशन
- भूस्खलन होने के संभावित स्थान
- आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स
- मार्ग पर स्थित लॉज, होटल तथा गेस्ट हाउस की जानकारी
- आपातकाल की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग
- नजदीकी बैंक्स
- मार्ग पर मौजूद बस तथा टैक्सी स्टैंड्स
- मार्ग पर मौजूद पार्किंग स्थल
- मार्ग में मौजूद हेलीपैड्स
- पहाड़ी भोजन के लिए रेस्टोरेंट की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के अनुसार, यदि यह एप्प सफल होता है तो जल्द ही इसकी तर्ज पर गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ के लिए भी एप्प निर्माण किया जायेगा।
गूगल प्लेस्टोर से "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 comments :
Post a Comment