Monday, May 30, 2016

लिनोवो ने लांच किया एक और बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020, कीमत मात्र 6990 रूपये

लिनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020 को लांच कर दिया है। यह गत वर्ष लांच हुए सस्ते बजट 4जी स्मार्टफोन लिनोवो A2010 का अपग्रेडेड संस्करण है। इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया है, 1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 
लिनोवो A2020 की स्पेसिफिकेशन्स :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-  2300 mAh
लिनोवो A2020 की कीमत 6990 रूपये रखी गई है। जो आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


SEO Tags:- Lenovo A2020, Lenovo, A2020, Lenovo Vibe C, Budget 4G smartphone, 4G, lenovo 4G

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-