4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यू यूनिकॉर्न, कीमत मात्र 12999 रूपये
माइक्रोमैक्स की अधीनस्थ कंपनी यू ने अपना नया स्मार्टफोन, यूनिकॉर्न मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यू के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी की दमदार रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो मात्र 0.2 सेकण्ड्स में फ़ोन को अनलॉक कर देता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है।
यू यूनिकॉर्न की स्पेसिफिकेशन्स :-
- स्क्रीन-5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज-4 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 4000 mAh
यू यूनिकॉर्न की कीमत 12999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन जुलाई के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
SEO Tags:- YU Yunicorn, Yunicorn, 4GB RAM, 4GB RAM smartphone, Android
0 comments :
Post a Comment