लेनोवो वाइब ऐक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी
लेनोवो ने आज अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वाइब एक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया है। इससे पूर्व लेनोवो ने के 3 नोट तथा के4 नोट के लिए भी मार्शमैलो अपडेट जारी किया था। लेनोवो द्वारा जारी वाइब ऐक्स 3 के मार्शमैलो अपडेट का साइज 1711 एमबी का है। इसे चेक करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर, अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके अपने फ़ोन को अपडेट करें।
आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि लेनोवो वाइब एक्स 3 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। यह फ़ोन नवंबर 2015 में लांच किया गया था तथा इसकी कीमत 19999 रूपये रखी गई है।
0 comments :
Post a Comment