Thursday, June 30, 2016

6.44 इंच के दमदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, श्याओमी मी मैक्स हुआ लांच

श्याओमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, मी मैक्स लांच कर दिया है। श्याओमी के इस फैबलेट में 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है। इस फैबलेट को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतार गया है। जिसमे 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर तथा 4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फ़ोन में ड्यूल हाइब्रिड स्लॉट भी दिया गया है, जिसे आप ड्यूल सिम या मेमोरी कार्ड स्लॉट की तरह उपयोग कर सकते हैं। 

Xiaomi Mi Max की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर/ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- MIUI 7 (एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो)
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज/4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4850 mAh 
श्याओमी मी मैक्स के 3 जीबी रेम वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गई है तथा 4 जीबी वैरिएंट की कीमत 19999 रूपये रखी गई है। यह फ़ोन गोल्ड, सिल्वर तथा ग्रे रंगों के वैरिएंट में mi.com पर 6 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन 13 जुलाई से अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, PayTM तथा Tata CLiQ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Xiaomi Mi Max, Mi Max, Mi, Xiaomi Mi, MIUI, Android, Big display

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-