Thursday, July 14, 2016

वनप्लस 3 में कैसे इस्तेमाल करें बिल्ट-इन पैडोमीटर का ?

वनप्लस 3 स्मार्टफोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और इसमें क्या-क्या फीचर हैं, इससे भी आप भली-भांति परिचित होंगे। पर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद यह बात आपको मालूम न हो। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं, वनप्लस 3 स्मार्टफोन में दिए गए बिल्ट-इन पैडोमीटर का। जिसका जिक्र वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे पता लगाएं, कि आपके स्मार्टफोन में पैडोमीटर सेंसर दिया गया है या नहीं ? तो आइए हम बताते हैं :-

सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से सीपीयू-जेड (CPU-Z) नामक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें। यह एप्प आपके स्मार्टफोन के सारे हार्डवेयर की जानकारी आपको प्रदान करती है। अब इस एप्प में सेंसर वाले टैब को चुने। यहाँ आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारे सेंसर्स की जानकारी प्राप्त होगी, चूँकि हम यहाँ बात वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर आसानी से स्टेप डेटेक्टर सेंसर व पैडोमीटर सेंसर को देख सकते हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि इसमें पैडोमीटर सेंसर दिया गया है। 


कैसे इस्तेमाल करें वनप्लस 3 स्मार्टफोन में पैडोमीटर का :-

पैडोमीटर, आपके द्वारे चले गए कदमो को गिनने का यंत्र होता है। इसे अपने फ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए आप कोई भी फिटनेस ट्रैकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरणतः पेसर (Pacer -Pedometer App) एप्प। 

      

इस एप्प को आप अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद एप्प के ऑप्शन में जाकर पैडोमीटर प्रेफस (Pedometer Prefs) के ऑप्शन को चुने, अब मोड (Mode) पर टेप कर बिल्ट-इन स्टेप-काउंटर का चयन करें। अब आपकी एप्प आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। आप कुछ कदम चल कर स्क्रीन पर अपने कदमो की गिनती आसानी से देख सकते हैं। 

तो है न यह एक मजेदार फीचर, जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी। ऐसे ही अन्य टिप्स-ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-