Showing posts with label OnePLus. Show all posts
Showing posts with label OnePLus. Show all posts

Thursday, July 14, 2016

वनप्लस 3 में कैसे इस्तेमाल करें बिल्ट-इन पैडोमीटर का ?

वनप्लस 3 स्मार्टफोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और इसमें क्या-क्या फीचर हैं, इससे भी आप भली-भांति परिचित होंगे। पर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद यह बात आपको मालूम न हो। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं, वनप्लस 3 स्मार्टफोन में दिए गए बिल्ट-इन पैडोमीटर का। जिसका जिक्र वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे पता लगाएं, कि आपके स्मार्टफोन में पैडोमीटर सेंसर दिया गया है या नहीं ? तो आइए हम बताते हैं :-

सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से सीपीयू-जेड (CPU-Z) नामक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें। यह एप्प आपके स्मार्टफोन के सारे हार्डवेयर की जानकारी आपको प्रदान करती है। अब इस एप्प में सेंसर वाले टैब को चुने। यहाँ आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारे सेंसर्स की जानकारी प्राप्त होगी, चूँकि हम यहाँ बात वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर आसानी से स्टेप डेटेक्टर सेंसर व पैडोमीटर सेंसर को देख सकते हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि इसमें पैडोमीटर सेंसर दिया गया है। 


कैसे इस्तेमाल करें वनप्लस 3 स्मार्टफोन में पैडोमीटर का :-

पैडोमीटर, आपके द्वारे चले गए कदमो को गिनने का यंत्र होता है। इसे अपने फ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए आप कोई भी फिटनेस ट्रैकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरणतः पेसर (Pacer -Pedometer App) एप्प। 

      

इस एप्प को आप अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद एप्प के ऑप्शन में जाकर पैडोमीटर प्रेफस (Pedometer Prefs) के ऑप्शन को चुने, अब मोड (Mode) पर टेप कर बिल्ट-इन स्टेप-काउंटर का चयन करें। अब आपकी एप्प आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। आप कुछ कदम चल कर स्क्रीन पर अपने कदमो की गिनती आसानी से देख सकते हैं। 

तो है न यह एक मजेदार फीचर, जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी। ऐसे ही अन्य टिप्स-ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

Wednesday, June 1, 2016

14 जून को लांच होगा वनप्लस 3 स्मार्टफोन

वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 3 को लांच करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 14 जून को पूरे विश्व में एक साथ लांच किया जायेगा। पिछले वर्षों में इन्वाइट संबंधी परेशानी को दरकिनार करते हुए, इस बार कंपनी के इन्वाइट सिस्टम तो बंद करने का ऐलान किया है।

वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को वीआर इवेंट के जरिये लांच करेगी, जिसके लिए कंपनी ने पहले से फ्री वीआर उपलब्ध करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय समय अनुसार यह इवेंट बंगलुरु में रात्रि 10 बजे से शुरू होगा। 


SEO Tags:- OnePlus, OnePlus 3, OnePlus 3 launch date, OnePlus 3 India

Monday, July 27, 2015

बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन, वनप्लस 2 हुआ लॉन्च

वनप्लस ने अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 2 आज वीआर (वर्चुअल रियलिटी) इवेंट में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें लेज़र ऑटोफोकस तकनीक व डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट्स पर 4जी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गयी है, साथ ही अलर्ट स्लाइडर व यूएसबी टाइप-सी की सुविधा भी दी गयी है। 

OnePlus 2 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3300 mAh 

वनप्लस 2 की कीमत 24999 रूपये रखी गयी है तथा यह 11 अगस्त से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाद में इसका 16 जीबी वैरिएंट भी लॉन्च किया जायेगा, जिसकी कीमत 22999 रूपये रखी गयी है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-