Showing posts with label Samsung. Show all posts
Showing posts with label Samsung. Show all posts

Tuesday, August 2, 2016

आईरिस स्कैनर व 4 जीबी रैम युक्त, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ लांच

सैमसंग ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, न्यू यॉर्क में आयोजित अनपैक्ड 2016 कार्यक्रम में लांच कर दिया है। सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस युक्त 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें फ़ोन में मौजूद सेंसर की तो इसमें, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, हार्ट रेट सेंसर व बैरोमीटर दिए गए हैं। इस फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसमे वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर
  • हाइब्रिड ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलौ 
  • कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3500 mAh
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ब्लू कोरल, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटेनियम व ओनिक्स ब्लैक रंगों में 19 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Samsung Galaxy Note 7, Note 7, Galaxy Note 7, Unpacked 2016, New Note, Note, Galaxy Note, Iris scanner

Thursday, July 14, 2016

सैमसंग के स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा

सैमसंग ने रिलायंस जिओ के साथ साझेदारी कर, ग्राहकों को आकर्षक ऑफर का लाभ दिया है। सैमसंग अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ, रिलायंस जिओ का फ्री प्रीव्यू ऑफर मुहया करवा रहा है, जिसमे ग्राहक को रिलायंस जिओ का मुफ्त सिम मिलेगा, जिसमे 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस उपलब्ध होंगे। यह ऑफर नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स के लिए ही मान्य है :-


  • सैमसंग गैलेक्सी ए5
  • सैमसंग गैलेक्सी ए7 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए8
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज 

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको MyJio एप्प अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर डाउनलोड करनी होगी। अब एप्प के होमपेज पर गेट जिओ सिम पर क्लिक करें। अब आपको एक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वैध होगा। फिर आपको अपनी एक वैध पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी। अपलोड करने के पश्चात आप नजदीकी रिलायंस स्टोर से रिलायंस जिओ सिम खरीद सकते हैं। 




SEO Tags:- Reliance JIO, JIO 4G on Samsung, Samsung Galaxy, Samsung JIO 4G offer, JIO, JIO 4G, Jio preview offer on Samsung

Monday, July 11, 2016

सैमसंग ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन, On5 Pro तथा On7 Pro, कीमत 9190 से शुरू

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। यह पिछले वर्ष लांच हुए ऑन5 व ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा ऑन7 प्रो रखा गया है।

बात करें ऑन5 प्रो की, तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अब बात करें ऑन7 प्रो की तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम व 4 जी की सुविधा दी गई है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 


सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन7 प्रो की कीमत क्रमशः 9190 रूपये तथा 11190 रूपये रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक व गोल्ड रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 



SEO Tags:- Samsung, Samsung Galaxy On5 Pro, Samsung Galaxy On7 Pro, Samsung Galaxy, Samsung 4G, On5, On7

Thursday, July 16, 2015

सैमसंग ने पेश किये दो शानदार स्मार्टफोन्स, गैलेक्सी जे5 तथा गैलेक्सी जे7

सैमसंग ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी जे5 तथा गैलेक्सी जे7 को दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन, सेल्फ़ी प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, दोनों स्मार्टफोन्स में एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।


सैमसंग गैलेक्सी जे5 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। वहीँ गैलेक्सी जे7 में 5.5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोनों में एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम सुविधा के साथ आते हैं तथा 4जी सपोर्ट करते हैं। 
Samsung Galaxy J5 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2600 mAh 
Samsung Galaxy J7 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5 इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर 
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी जे5 की कीमत 11999 रूपये तथा गैलेक्सी जे7 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। ये दोनों ही स्मार्टफोन सफ़ेद, काले व गोल्ड रंगो में उपलब्ध हैं। ये दोनों ही फ़ोन 23 जुलाई से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके लिए आज से ही आप पंजीकरण करवा सकते हैं। 

Tuesday, July 14, 2015

सैमसंग ने पेश किया फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त, सैमसंग गैलेक्सी ऐ8 स्मार्टफोन

सैमसंग ने आज अपने नए स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी ऐ8 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.7-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की खासियत है, इसके होम बटन पर मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा इसका 5.9mm पतला मेटल डिज़ाइन। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Samsung Galaxy A8 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.7-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3050 mAh
सैमसंग गैलेक्सी ऐ8, सफ़ेद, काले व गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा। सैमसंग की तरफ से अभी इसकी कीमत की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-