मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। यह पिछले वर्ष लांच हुए ऑन5 व ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा ऑन7 प्रो रखा गया है।
बात करें ऑन5 प्रो की, तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अब बात करें ऑन7 प्रो की तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम व 4 जी की सुविधा दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर
- ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप
- कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2600 mAh
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
- ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 3000 mAh
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन7 प्रो की कीमत क्रमशः 9190 रूपये तथा 11190 रूपये रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक व गोल्ड रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
SEO Tags:- Samsung, Samsung Galaxy On5 Pro, Samsung Galaxy On7 Pro, Samsung Galaxy, Samsung 4G, On5, On7