माइक्रोमैक्स ने लांच किये एंड्राइड पर चलने वाले स्मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 19999 रूपये से शुरू!
मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट एलईडी टीवी लांच कर दिए हैं। ये नए एलईडी टीवी, कैनवस श्रेणी के हैं, जिसमे कैनवस 32, कैनवस 40 तथा कैनवस 50 शामिल हैं। इसमें क्रमशः 32-इंच, 40-इंच तथा 50-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी हैं। ये टीवी क्वैड-कोर कोर्टेक्स ऐ9 प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमे 1 जीबी की रेम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई की सुविधा के साथ ईथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इनमे स्मार्ट रिमोट, ट्रैक पैड, मीडिया शेयर, टीवी मिरर तथा गेम कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।
ये सभी स्मार्ट एलईडी टीवी आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं तथा 14 अगस्त से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कैनवस 32-इंच एलईडी टीवी की कीमत 19999 रूपये, कैनवस 40-इंच टीवी की कीमत 29999 रूपये तथा कैनवस 50-इंच टीवी की कीमत 42999 रूपये रखी गयी है।
ये सभी स्मार्ट एलईडी टीवी आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं तथा 14 अगस्त से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कैनवस 32-इंच एलईडी टीवी की कीमत 19999 रूपये, कैनवस 40-इंच टीवी की कीमत 29999 रूपये तथा कैनवस 50-इंच टीवी की कीमत 42999 रूपये रखी गयी है।
Micromax , News , न्यूज़ , माइक्रोमैक्स
0 comments :
Post a Comment