आईरिस स्कैनर व 4 जीबी रैम युक्त, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ लांच
सैमसंग ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, न्यू यॉर्क में आयोजित अनपैक्ड 2016 कार्यक्रम में लांच कर दिया है। सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस युक्त 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें फ़ोन में मौजूद सेंसर की तो इसमें, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, हार्ट रेट सेंसर व बैरोमीटर दिए गए हैं। इस फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसमे वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर
- हाइब्रिड ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलौ
- कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 3500 mAh
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ब्लू कोरल, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटेनियम व ओनिक्स ब्लैक रंगों में 19 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
SEO Tags:- Samsung Galaxy Note 7, Note 7, Galaxy Note 7, Unpacked 2016, New Note, Note, Galaxy Note, Iris scanner
0 comments :
Post a Comment