नयी आकर्षक यूआई व 3 जीबी रेम युक्त, लेनोवो वाइब के5 प्लस हुआ लांच, कीमत 8499 रूपये
लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 का नया वैरिएंट वाइब के5 प्लस लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नयी आकर्षक यूआई दी गयी है, जो लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।
लेनोवो वाइब के5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-
लेनोवो वाइब के5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- ड्यूल-सिम
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2750 mAh
लेनोवो वाइब के5 प्लस की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है तथा यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
0 comments :
Post a Comment