5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले व मेटल बॉडी युक्त, लेनोवो वाइब के5 नोट हुआ लांच, कीमत 11999 रूपये से शुरू!
लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 नोट लांच कर दिया है। यह इससे पहले लांच हुए के3 नोट व के4 नोट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड संस्करण है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। यह स्मार्टफोन एक और वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे आपको 4 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर, जो आपके स्मार्टफोन को मात्र 0.3 सेकण्ड्स में अनलॉक करने में सक्षम है तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। इस फ़ोन में थिएटरमैक्स टेक्नोलॉजी दी गयी है, जो ऐन्ट वीआर हेडसेट के साथ, एक अच्छा वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
लेनोवो वाइब के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- ड्यूल-सिम
- ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
- बैटरी- 3500 mAh
लेनोवो वाइब के5 नोट के 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 13499 रूपये रखी है। यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वेरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 3 अगस्त मध्यरात्रि से उपलब्ध होगा। साथ ही इस फ़ोन के साथ थिएटरमैक्स ब्लूटूथ कंट्रोलर तथा इवो गेमपेड प्रो 2 बंडल के रूप में उपलब्ध है, जिनकी कीमत इस प्रकार है :-
वीआर बंडल:- थेटरमैक्स कंट्रोलर व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 999 रूपये।
गेमिंग बंडल :- इवो गेमपेड प्रो 2 व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 1999 रूपये।
वीआर बंडल:- थेटरमैक्स कंट्रोलर व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 999 रूपये।
गेमिंग बंडल :- इवो गेमपेड प्रो 2 व एंट वीआर हेडसेट युक्त :- कीमत 1999 रूपये।
SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android
0 comments :
Post a Comment