Showing posts with label Telecom. Show all posts
Showing posts with label Telecom. Show all posts

Sunday, July 17, 2016

एयरटेल ने घटाए डेटा टैरिफ प्लान, अब मिलेगा 67% तक अधिक डेटा

खबरों के अनुसार, रिलायंस जिओ भारत में आधिकारिक रूप से 15 अगस्त को अपना 4जी नेटवर्क सभी के लिए लांच करने जा रहा है, और बताया जा रहा है कि रिलायंस जिओ के डेटा व कॉल टैरिफ प्लान्स मौजूदा नेटवर्क्स से काफी सस्ते हैं। इसी का असर देखने को मिल रहा है कि एयरटेल ने अब अपने डेटा पैक्स में बदलाव किया है, और अब ग्राहकों को 67% तक अधिक डेटा मुहया करा रहा है। आपको बता दें इससे पहले आईडिया सेलुलर ने भी अपने डेटा टैरिफ प्लान में बदलाव किया था। 

नए डेटा टैरिफ के अनुसार, 455 रूपये के 3जी/4जी डेटा पैक में 2 जीबी की बजाय, 3 जीबी डेटा, इसी प्रकार 655 रूपये के 3जी/4जी डेटा पैक में 3जीबी की बजाय 5जीबी डेटा प्रदान किया जायेगा। एयरटेल के नए डेटा टैरिफ निम्नानुसार हैं:-

मासिक डेटा पैक्स (वैधता- 28 दिन ) :-

 पैक टाइप 
 मूल्य (रूपये में)
 वर्तमान दर 
 नयी दर
 3जी/4जी 
 455 
 2 GB
 3 GB
 3जी/4जी 
 655
 3 GB
 5 GB
 3जी/4जी 
 755
 4 GB
 6 GB
 3जी/4जी 
 855
 5 GB
 7 GB
 3जी/4जी 
 959
 6.5 GB
 10 GB

दैनिक डेटा पैक्स :-

 पैक टाइप 
 मूल्य (रूपये में)
 वर्तमान दर 
 नयी दर 
वैधता  
 3जी/4जी 
 5 
 15 MB
 20 MB
 1 दिन 
 3जी/4जी 
 23
 70 MB
 90 MB
 3 दिन 
 3जी/4जी 
 53
 160 MB
 200 MB
 5 दिन 
 2जी 
 5
 20 MB
 30 MB
 1 दिन 
 2जी 
 25
 100 MB
 145 MB
 3 दिन 

नोट:- सभी सर्कल्स के पैक की कीमत भिन्न हो सकती है, कृपया रिचार्ज करने से पहले रिटेलर से कन्फर्म करें। 



SEO Tags:- Airtel, Airtel Slash Data Pack, Airtel 4G

Saturday, July 4, 2015

वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इस सप्ताहांत वोडाफोन दे रहा है 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा

अगर आप वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए है ख़ुशख़बरी। वोडाफोन अपने ग्राहकों को सीमित समय के लिए 1 जीबी व 2 जीबी के 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा प्रदान कर रहा है। इस प्रकार यदि आप 1 जीबी का डेटा पैक रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 2 जीबी डेटा दिया जायेगा तथा 2 जीबी के डेटा पैक पर 4 जीबी डेटा प्रदान किया जायेगा। वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ 4 व 5 जुलाई को ही मान्य है। सभी डेटा पैक्स की वैधता 28 दिन है तथा अतिरिक्त डेटा 30 मिनट के पश्चात् आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।


वोडाफोन के डेटा पैक्स की कीमत सभी सर्कल्स में भिन्न-भिन्न है, इसलिए अपने सर्किल में मौजूद डेटा पैक्स की कीमत जानने के लिए वोडाफोन की अधिकृत वेबसाइट पर देखें। वोडाफोन का यह सप्ताहांत डबल डेटा ऑफर सिर्फ वोडाफोन ऐप्प व वोडाफोन की वेबसाइट से रिचार्ज करने पर वेध है। ऑफलाइन रिचार्ज पर यह ऑफर उपलब्ध नही है। 

Friday, July 3, 2015

अब पूरे भारत में होगा एक ही मोबाइल नंबर, राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हुई लागू

देश की प्रमुख दूरसंचार कम्पनियों ने देश में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं को दूसरे टेलीकॉम सर्किल में स्थानांतरित होने पर अपना पुराना नंबर बनाये रखने की सुविधा प्राप्त होगी। उपभोक्ता अब उसी नंबर के साथ देश में कहीं भी अपने पसंदीदा ऑपरेटर की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इससे पहले लागू हुई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में आप सिर्फ अपने सर्किल में ही अपना मोबाइल ऑपरेटर बदल सकते थे किन्तु दूसरे सर्किल पर जाने पर आपको नया नंबर लेना पड़ता था। यह सुविधा शुरू करने की घोषणा सर्वप्रथम भारती एयरटेल ने की, इसके बाद वोडाफोन, आईडिया, आरकॉम, यूनिनॉर, टाटा डोकोमो, वीडियोकॉन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने भी इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा कर दी है।


राष्ट्रीय एमएनपी सेवा से उपभोक्ता एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाते समय अपना मौजूदा नंबर रख सकेंगे तथा अपनी पसंद की कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। भारती एयरटेल के अनुसार, एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट सम्बन्धी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक निःशुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।

कैसे करें पोर्ट :-
अपना नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए आपको अपने मौजूदा नंबर से एसएमएस द्वारा "PORT <अपना मोबाइल नंबर>" लिख कर 1900 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको एक 8 अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा। अब सम्बंधित कंपनी के रिटेलर के पास जाकर CAF और पोर्टिंग-इन का फॉर्म भरें, पोर्टिंग-इन फॉर्म में अपना UPC कोड अवश्य लिखें। इनके साथ अपने जरुरी दस्तावेज़ों को छ्याप्रति रिटेलर को प्रदान करें। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-